Home » शक्ति पंप्स ने जी 20 सफलता का जश्न मनाया
Business Featured

शक्ति पंप्स ने जी 20 सफलता का जश्न मनाया

एनर्जी एफ़िशियेंट और आधुनिक पंपिंग सॉल्यूशन उपलब्ध कराने वाली कंपनी शक्ति पंप्स इंडिया लिमिटेड की स्टेनलेस स्टील सबमर्सिबल और ओपन वेल पम्पस की 0.5 एचपी से 30 एचपी तक की कुल 107 यूनिट्स भारत मंडपम दिल्ली में लगे मनमोहक म्यूजिकल फाउंटेन को पानी उपलब्ध कराने में सहायक रही हैं। 

भारत मंडपम में G20 भारत शिखर सम्मेलन हुआ और यह परिसर ग्लोबल लीडर्स के बीच महत्वपूर्ण चर्चाओं की पृष्ठभूमि के रूप में कार्य कर रहा था ।

शक्ति पंप्स (इंडिया) लिमिटेड के चेयरमैन दिनेश पाटीदार ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा, – “भारत मंडपम में बेहद खूबसूरत म्यूजिकल फाउंटेन के संचालन को सुनिश्चित करने के लिए शक्ति पम्पस की आपूर्ति कर हम अपनी विशेषज्ञता का योगदान करते हुए रोमांचित हैं।”

पंपिंग सॉल्यूशन प्रदान करने की शक्ति पम्पस की विरासत भारत मंडपम से भी आगे तक फैली हुई है, क्योंकि इन पम्पस ने स्वामी नारायण अक्षरधाम मंदिर, स्टैच्यू ऑफ यूनिटी, ओंकारेश्वर मंदिर, जेके मंदिर, कानपुर और अजमेर शरीफ और पीसीआईएमसी पुणे के पक्षी घाटी उद्यान जैसे प्रतिष्ठित स्थलों की भी शोभा बढ़ाई है।