Home » बिरला कॉर्पोरेशन लिमिटेड चंदेरिया यूनिट को भामाशाह समारोह में सम्मानित किया
Business Featured

बिरला कॉर्पोरेशन लिमिटेड चंदेरिया यूनिट को भामाशाह समारोह में सम्मानित किया

बिरला कॉर्पोरेशन लिमिटेड, की चंदेरिया ईकाई को राज्य स्तरीय 27वें भामाशाह सम्मान समारोह में शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान जिसमें गुणवत्तापुर्ण शिक्षण, आधारभूत  विकास व सहयोग हेतु राजस्थान सरकार द्वारा राज्य स्तरीय भामाशाह सम्मान “शिक्षा भूषण” प्रदान किया गया। ये पुरस्कार जो कि दिनांक 11 सितंबर 2023 को जयपुर के बिरला आडोटेरियम में माननीय मुख्य अतिथि डॉ. बी. डी. कल्ला, शिक्षा मंत्री, शिक्षा विभाग, राजस्थान सरकार, एंव अन्य अतिथि श्री नवीन जैन आईएएस, सचिव, स्कूल शिक्षा विभाग, श्री कानाराम, आईएएस, शिक्षा निदेशक द्वारा प्रदान किया गया।

इस अवसर पर बिरला कॉर्पोरेशन लिमिटेड, चंदेरिया के प्रतिनिधि श्री प्रदीप कुमार सिंह, सहायक उपाध्यक्ष (एचआर) एवं श्री रंजीत कुमार प्रसाद, मैनेजर (सीएसआर) ने राज्य स्तरीय भामाशाह सम्मान “शिक्षा भूषण” सम्मान प्राप्त किया।

श्री देवेश कुमार मिश्रा, युनिट हेड- चंदेरिया के नेतृत्व में शिक्षा के क्षेत्र में यह पुरस्कार जीता, इस अवसर पर उन्होने पूरी सीएसआर और बीसीएल टीम को बधाई दी और कहा कि बिरला कॉर्पोरेशन लिमिटेड आस-पास के समुदाय और पुरे समाज के लिए गुणवत्तापुर्ण शिक्षा प्रदान करने में योगदान देने के लिए प्रतिबध्द हैं।