Home » डॉ. बत्राज में एआई स्किन एनालाइजर की सुविधा
Featured Health Care

डॉ. बत्राज में एआई स्किन एनालाइजर की सुविधा

दुनिया में होम्‍योपैथी क्लिनिक्‍स की सबसे बड़ी श्रृंखला डॉ. बत्रा’ज़® हेल्‍थकेयर भारत में पहली बार दुनिया का पहला एआई-पावर्ड डिवाइस ‘एआई स्किन प्रो’ लेकर आई है, जो त्‍वचा की बीमारियों के इलाज में निदान के लिये है। दक्षिण कोरिया से आयात की गई यह मशीन दुनिया में पाँचवी जनरेशन का एआई-पावर्ड स्किन एनालाइज़र है। यह त्‍वचा की बीमारियों के सतह पर दिखने से पहले त्‍वचा के भीतर ही उनका पता लगा लेता है। यह त्‍वचा की बीमारियों के इलाज का भविष्‍यवादी तरीका है। डॉ. बत्रा’ज़® ने होम्‍योपैथी के साथ मिलकर एक अनोखा प्रस्‍ताव दिया है, जोकि सर्वांगीण, सुरक्षित और दुष्‍प्रभावों से रहित है। एआई एनालिटिक्‍स के आधार पर निजीकृत उपचार तैयार किये गये हैं, जैसे कि मुंहासे के लिये एआई होम्‍यो क्‍लीयर, पिगमेंटेशन की समस्‍याओं के लिये एआई होम्‍यो ब्राइट, एंटी-एजिंग के लिये एआई होम्‍यो यूथ और बहुउद्देश्‍यीय उपचारों के लिये एआई होम्‍यो रीन्‍यू।

भारत में इस नई टेक्‍नोलॉजी के बारे में बात करते हुए पद्मश्री और डॉ. बत्राज़® ग्रुप ऑफ कंपनी के संस्‍थापक एवं चेयरमैन डॉ. मुकेश बत्रा ने कहा, “डॉ. बत्रा’ज़® हमेशा से टेक्‍नोलॉजी में आगे रहा है। हम भारत में पहली बार त्‍वचा की बीमारियों वाले मरीजों के फायदे के लिये यह नई एडवांस्‍ड एआई टेक्‍नोलॉजी ‘एआई स्किन प्रो’ लाकर उत्‍साहित हैं। होम्‍योपैथी के 250 साल पुराने विज्ञान के साथ दुनिया की सबसे नई टेक्‍नोलॉजी का संयोजन मरीजों के लिये बेहतर परिणाम सुनिश्चित करेगा।”

एआई स्किन प्रो का उपचार विकल्‍प भारत और दुबई के सभी मेट्रो और चुनिंदा शहरों में डॉ. बत्रा’ज़® क्लिनिक्‍स पर उपलब्‍ध होगा।