Home » एक्टर वरुण कपूर और लूक केनी ज़ी5 के चर्चित शो के लिए जयपुर आए
Business Entertainment Featured

एक्टर वरुण कपूर और लूक केनी ज़ी5 के चर्चित शो के लिए जयपुर आए

 ज़ी5 पर स्ट्रीम हो रहे वेब शो ‘फ़ायरफ़्लाइस: पार्थ और जुगनू’ को दर्शकों द्वारा ख़ूब पसंद किया जा रहा है। लोग इस‌ अनूठे किस्म के पारिवारिक शो की कहानी के अंदाज़-ए-बयां की भी ख़ूब तारीफ़ कर रहे हैं।

उल्लेखनीय है कि ‘फ़ायरफ़्लाइस : पार्थ और जुगनू’‌ का‌ निर्देशन राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त निर्देशक हेमंत गाबा ने‌ किया है जबकि अनिमेश वर्मा इस सीरीज़ के शो रनर हैं।

ग़ौरतलब है कि अमृत वालिया द्वारा निर्मित इस शो में लाइव एक्शन और एनिमेशन का अद्भुत संगम देखने को मिल रहा है जिसमें भारतीय लोक कथाओं के माध्यम से भटके हुए किशोरवयी बच्चों को मनोरंजक ढंग से सीख देने की कोशिश की गई है।

जयपुर में हुई शो से जुड़ी एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान वरुण ने कहा, “जब मैंने इस सीरीज़ की कहानी सुनी तो मैं बड़ी बेसब्री के साथ इस शो का हिस्सा बनना चाहता था, क्योंकि यह एक ऐसी अनोखी किस्म की कहानी पर आधारित शो है, जिसपर इससे पहले कभी कोई शो बनाने के बारे में नहीं सोचा गया।”

वरुण कपूर ने कहा, “आज जब इस शो को इस क़दर पसंद किया जा रहा है, ऐसे में मेरी ख़ुशी का कोई ठिकाना नहीं है। मैं शो को पसंद करने वाले सभी लोगों का तहे-दिल से शुक्रिया अदा करना चाहता हूं। दर्शकों ने हम सबकी कड़ी मेहनत की जिस तरह से सराहा है और शो को सफल बनाया है, उसके लिए सभी का धन्यवाद।”

जब वरुण कपूर से पूछा गया कि क्या उनके अभिभावकों ने यह शो‌ देखा है? इस सवाल पर वरुण ने कहा, “मेरे पूरे परिवार ने यह शो देखा है और सभी को यह शो काफ़ी पसंद आया है। इस शो‌ की सबसे बड़ी ख़ासियत यही है कि इसका आनंद बेझिझक पूरे परिवार के‌ साथ बैठकर लिया जा सकता है।”

फायरफ़्लाइस : पार्थ और जुगनू” सीरीज़ में एक अहम रोल में नज़र आने वाले लूक केनी ने कहा” सीरीज़ के ज़रिए जिस तरह से लोक कथा और आधुनिक कहानी को समानांतर रूप से पेश किया गया है, वह बहुत ही क़ाबिल-ए-तारीफ़ है। शो की कहानी यूं तो किशोरवयी बच्चों के इर्द-गिर्द घूमती है, मगर यह सीरीज़ बच्चों की परवरिश करने वाले अभिभावकों और दोस्ती की दास्तां भी बड़ी ही ख़ूबसूरती के साथ बयां करती है। मैं ज़ी5 को धन्यवाद देना चाहूंगा कि उन्होंने अनोखे विषय पर बनी इस सीरीज़ को बनाने का फ़ैसला किया. यह एक ऐसा शो है जिसे बच्चों के साथ-साथ उनके माता-पिता भी ख़ूब एंजॉय करेंगे।”

उल्लेखनीय है कि पौराणिक विषयों पर किताबें लिखने‌ के लिए मशहूर देवदत्त पटनायक इस सीरीज़ के स्क्रिप्ट कंसल्टेंट हैं तो वहीं डीसी‌ व मार्वल के साथ एक लम्बे समय तक जुड़े रहने वाले अमेरिकी कॉमिक बुक राइटर रॉन मर्ज इस अनूठे फ़ंतासी शो के स्क्रिप्ट डॉक्टर के तौर पर अपनी सेवाएं दीं हैं।

इस शो में एक से बढ़कर एक प्रतिभाशाली कलाकारों ने काम‌ किया है। शो में वरुण के अलावा ‘बड़े अच्छे लगते हैं 2’ में काम करने वाले मीत मुखी ने भी काम किया है जो इस शो में पार्थ की भूमिका में हैं। कलर्स के शो ‘पवित्र भाग्य’ की नायिका रीवा अरोड़ा, जी डांस बांग्ला डांस रिएलिटी शो के प्रतियिगी अक्षत सिंह, अनाया शिवान और ऐकम बिंजवे जैसे बाल कलाकारों ने भी शो में अहम भूमिकाएं निभाईं हैं। शो में प्रियांशु चटर्जी और विनीता एम. जोशी पार्थ के अभिभावक के रूप में हैं जबकि मधु शाह पार्थ की चतुर दादी की भूमिका निभाई है।

सुपरहिट फ़िल्म ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ में गंगू बनी आलिया भट्ट के प्रेमी रमणिक लाल की भूमिका निभाने वाले वरुण कपूर  शो‌ में न्यासा का रोल निभा रही जोया अफ़रोज़ के साथ रोमांस फ़रमाने वाले शख़्स की भूमिका में हैं ।