Home » लिवप्योर ने वॉटर एज़ ए सर्विस लॉन्च किया
Business Entertainment

लिवप्योर ने वॉटर एज़ ए सर्विस लॉन्च किया

भारत के तेजी से बढ़ते वॉटर प्यूरिफिकेशन ब्रांड लिवप्योर ने ग्राहकों के लिये जयपुर में अपने तरह की अनूठी सर्विस वॉटर एज़ ए सर्विस लॉन्च की लिवप्योर एक ऐसा वॉटर सर्विस प्रदाता है जोकि ग्राहकों को केवल उसी पानी का भुगतान करने को कहता है जिसे वे पीते हैं कई घर मालिकों को पीने के पानी का इंतजाम करने के दौरान कई सारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है चाहे वॉटर जार की बात हो या फिर आरओ वॉटर प्यूरिफायर को नियमित रूप से मेंटेन करने की इस तरह की समस्याओं से निपटने के लिये, लिवप्योर अपने ग्राहकों को किफायती कीमतों पर परेशानीमुक्त और शुद्ध पेयजल की पेशकश कर रहा है कोई भी नया ग्राहक डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू.लिवप्योरस्मार्ट.कॉम पर जाकर 7 डे नो रिस्क  ट्रायल बुक कर सकता है

इस लॉन्च के बारे में श्री प्रितेश तलवार सीईओ ने कहा लिवप्योर भारत के सबसे भरोसेमंद आरओ वॉटर प्यूरिफायर ब्रांड में से एक है हम हर भारतीय को स्वस्थ बनाना चाहते हैं और वॉटर एज़ ए सर्विस जैसी सेवाएं प्रदान कर उनकी जिंदगियों में शुद्धता सुनिश्वित करते हैं यहां ग्राहक वॉटर जार खरीदने या वॉटर प्यूरिफायर्स लगाने की परेशानी के बगैर ही सुरक्षित पीने का पानी पा सकते हैं 250,000 से भी ज्यादा खुशहाल ग्राहकों के साथ हमें देश के विभिन्न टियर 2 और टियर 3 शहरों में इस पेशकश का विस्तार करने की उम्मीद है हम अपने ग्राहकों को जागरूक करना चाहते हैं और स्वच्छ पीने के पानी का विकल्प चुनने में सक्षम बनाना चाहते हैं

वॉटर एज़ ए सर्विस सुविधा लेने पर ग्राहकों को प्यूरिफायर इन्स्टॉल कराने के लिये अतिरिक्त भुगतान करने की जरूरत नहीं है और पूरी प्रक्रिया परेशानी रहित है इसके अलावा ऐप के माध्यम से अपने मोबाइल पर आइओटी इनेबल्डा टेक्नोनलॉजी फिल्टर हेल्थन इनफॉर्मेशन और सर्विस सपोर्ट जैसी नई इंजीनियरिंग के साथ सहूलियत का अनुभव कर सकते हैं लिवप्योर ऐप के माध्यम से ग्राहक मशीन की स्वास्थ्य जानकारी जांच सकते हैं और फौरन सर्विस सपोर्ट प्राप्त् कर सकते हैं जोकि एक झंझटमुक्त अनुभव लेने में मदद करता है ब्रांड पेश करता है बोल्ट मिनरलाइज़र 6-स्टेज वाला एडवांस प्यूरिफिकेशन, री-मिनरलाइज़र और इन-टैंक यूवी स्टरलाइजेशन है यह यूजर को पीने का सबसे शुद्ध पानी देने के लिये बनाया गया है जिंगर कॉपर हॉट बेहद सफल रहा है और इसे इस तरह से तैयार किया गया है कि यह हर साल 70% वॉटर रिकवरी के साथ, 20,000 लीटर तक पानी की बचत कर सकता है इसके साथ ही इसमें कॉपर युक्त पानी के साथ-साथ गर्म या गुनगुने पानी के आउटलेट का भी विकल्प है बोल्ट मिनरलाइज़र और जिंगर कॉपर हॉट, लिमिटेड और अनलिमिटेड वॉटर यूजेस प्लान के साथ उपलब्ध हैं प्लान की शुरूआत बस 375/माह से हो रही है।