राजकुमार राव और सान्या मल्होत्रा अभिनीत फिल्म ‘हिट: द फर्स्ट केस’ इस शुक्रवार को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है। अपनी फिल्म के प्रमोशन के लिए निर्देशक डॉ शैलेश कोलानू के साथ दोनों लीड स्टार्स 13 जुलाई को ईपी मिराज सिनेमा पहुंचे। राजकुमार राव पहली बार हिट के साथ एक्शन जॉनर में हाथ आजमा रहे हैं। टीम ने शहर के मीडिया से बातचीत की और बताया कि जयपुर शहर फिल्म की कहानी का एक अभिन्न हिस्सा है, जो फिल्म को आगे बढ़ाता है।
मनोरंजन उद्योग अब दोबारा फलफूल रहा है और बॉक्स ऑफिस के कलेक्शन भी पहले से कहीं अधिक बेहतर हुए हैं। भारत में सबसे तेजी से बढ़ती मल्टीप्लेक्स चेन्स में से एक मिराज सिनेमाज (मिराज एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड) ने एमडी, अमित शर्मा के कुशल नेतृत्व में सफलतापूर्वक दस साल पूरे किए हैं। पूरे देश में अपने मल्टीप्लेक्स का विस्तार करने के साथ ही मिराज ने तकनीकी स्तर पर भी प्रगति की है, जिससे मुंबई और दिल्ली जैसे प्रमुख महानगरों के साथ ही टियर टू और थ्री शहरों में भी फिल्म देखने वालों का अनुभव बेहतर हुआ है।
मिराज सिनेमाज 14 राज्यों और 38 शहरों में 57 स्थानों पर 165 स्क्रीन के साथ भारत का पांचवां सबसे बड़ा मल्टीप्लेक्स ऑपरेटर बन गया है। कंपनी की योजना एक साल में अतिरिक्त 75 स्क्रीन खोलकर वित्त वर्ष 2023 के अंत तक 200 से अधिक स्क्रीन तक विस्तार करने की है। यह सालाना 70-75 स्क्रीन लॉन्च करने के लिए एक बेंचमार्क बनाने की भी योजना बना रहा है।
Add Comment