भारत की पहली और एक मात्र मॉर्गेज गारंटी कंपनी-इंडिया मॉर्गेज गारंटी कॉरपोरेशन (आईएमजीसी) ने देश के अग्रणी प्रायवेट सेक्टर बैंक- आरबीएल बैंक के साथ अपनी रणनीतिक साझेदारी का ऐलान किया है,जिसके तहत संभावित वेतनभोगी और गैर-वेतनभोगी ग्राहकों के लिए मॉर्गेज गारंटी (एमजी) समर्थित अनूठे होम लोन उत्पादों की पेशकश की जाएगी।
आईएमजीसी के साथ हुई यह साझेदारी आरबीएल बैंक की देश भर में मौजूद 500 से अधिक शाखाओं वाले अपने नेटवर्क के माध्यम से उधार लेने वालों के नए सेगमेंट्स में एमजी-समर्थित होम लोन का विस्तार करने में मदद करेगी। दोनों की मिली-जुली विशेषज्ञता अपने ग्राहकों के लिए एक आकर्षक मूल्य प्रस्ताव प्रस्तुत करेगी तथा आवास ऋणराशि का समय पर खाते में पहुंचना और ग्राहकों के लिए लोन की लंबी अवधि सुनिश्चित करके जल्द मकान खरीदने हेतु लोन लेने का अनुकूल माहौल बनाने में मदद करेगी।
यह सहभागिता बैंक को आईएमजीसी की विशेषज्ञता का लाभ दिलाते हुए ऋण संबंधी जोखिम घटाने में भी मदद करेगी। बुनियादी लाभों में दोहरा प्रमाणीकरण शामिल है, क्योंकि मंजूरी से पहले आईएमजीसी भी प्रत्येक ऋण की पुष्टि करेगी, जिससे आरबीएल बैंक के पोर्टफोलियो की उच्च गुणवत्ता सुनिश्चित होगी।
आरबीएल बैंक के बिजनेस हेड (सिक्योर्ड बिजनेस) पराग काले ने कहा,“हम आईएमजीसी के साथ साझेदारी करके बेहद खुश हैं। यह सहभागिता हमें बेहतर जोखिम प्रबंधन सुनिश्चित करते हुए अपने उत्पादों को व्यापक ग्राहक आधार तक पहुंचाने में सक्षम बनाती है। इससे हमें होम लोन की अवधि बढ़ाने और उन्हें किफायती बनाने में भी मदद मिलेगी।”
आईएमजीसी के सीईओ श्री महेश मिश्रा ने बताया, “हम आरबीएल बैंक के साथ साझेदारी करके उत्साहित हैं,क्योंकि वे रिटेल मॉर्गेज के क्षेत्र में विकास का पूरा खाका तैयार करते हैं। टीमों ने एक समर्थ व सक्षम बनाने वाला प्रस्ताव विकसित करने हेतु सहभागिता की है। यह उत्पाद की पेशकश का विस्तार करेगी और जोखिम भी घटाएगी।”
आईएमजीसी और आरबीएल बैंक के बीच कार्यक्रम को विभिन्न उत्पादों के माध्यम से हर तरह के ग्राहकों की जरूरतों को पूरा करने के लिए डिजाइन किया गया है।
प्रमुख बैंकों और हाउसिंग फाइनेंस कंपनियों सहित 23 उधारदाताओं के साथ अपनी साझेदारी के माध्यम से आईएमजीसी ने लगभग 15,400 करोड़ रुपये राशि के 85,200 से ज्यादा होम लोन की गारंटी देकर एक गंभीर प्रतिस्पर्धी स्थिति का निर्माण किया है। किफायती आवास खुदरा वित्त क्षेत्र के सबसे संभावनाशील सेगमेंट्स में शामिल है। आईएमजीसी अपने ऋणदाता भागीदारों को न्यूनतम जोखिम के साथ इस क्षेत्र में प्रवेश कराने तथा बढ़ी हुई पात्रता के साथ कम ईएमआई के सहारे गृहस्वामी बनने का सपना पूरा करने में ग्राहकों की बड़ी मदद कर रही है।
Add Comment