Home » निसान ने मैग्नाइट रेड एडिशन पेश किया
Automobile Featured

निसान ने मैग्नाइट रेड एडिशन पेश किया

निसान मोटर इंडिया ने आज अपने बिग, बोल्‍ड, ब्‍युटिफुल एसयूवी – निसान मैगनाइट रेड एडिशन 7,86,500 रुपये (एक्‍स-शोरूम, दिल्‍ली) को लॉन्‍च करने की आज घोषणा की है। रेड एडिशन दिखने में बेहद आधुनिक, पावर पैक्‍ड परफॉरमेंस, एडवांस टैक्‍नोलॉजी के साथ-साथ कम्‍फर्ट का शानदार मेल उपलब्‍ध कराता है जो खास भारतीय ग्राहकों के लिए सफर को नए सिरे से परिभाषित करेंगे।

रेड एडिशन मैगनाइट के स्‍टाइलिश एक्‍सटीरियर के खास रैड एक्‍सेंट, जो कि फ्रंट ग्राइल को ढके हुए है, की तरफ ध्‍यान आकर्षित करता है। सथ ही, इसकी फ्रंट बम्‍पर क्‍लैडिंग, व्‍हील आर्च और बॉडी साइड क्‍लैडिंग भी आकर्षक है। कार के इंटीरियर में एक प्रीमियम रैड-थीम आधारित डैशबोर्ड, डोर साइड आर्मरेस्‍ट और सेंटर कंसोल पर रैड एक्‍सेंट। अन्‍य डिजाइनों में बोल्‍ड बॉडी ग्राफिक्‍स, टेल डोर गार्निश तथा एक प्रमुख रैड एडिशन-स्‍पेस्‍फिक बैज भी है। रेड एडिशन में R16 डायमंड-कट एलॉय व्‍हील्‍स, एक एलईडी फॉग लैंप, तथा एलईडी डेटाइम रनिंग लैंप्‍स DRLs) इसे और भी आकर्षक बनाते हैं।

निसान मैगनाइट रेड एडिशन में कई आकर्षक फीचर्स नए दौर के ग्राहकों की जरूरतों को ध्‍यान में रखकर जोड़े गए हैं, जिनमें एक वायरलैस चार्जर, एक प्रीमियम PM 2.5 एयर फिल्‍टर, एक एलईडी स्‍कफ प्‍लेट, और एम्बिएंट मूड लाइटिंग शामिल हैं जो जोरदार माहौल तैयार करती हैं। अन्‍य प्रमुख खूबियों में मैगनाइट का शानदार इन-केबिन अनुभव शामिल है जिसमें एंड्रॉयड ऑटो और एप्‍पल कारप्‍ले के लिए वाइ-फाइ कनेक्टिविटी के साथ 8.0 टचस्‍क्रीन, 7.0 फुल टीएफटी इंस्‍ट्रूमेंट क्‍लस्‍टर तथा प्रोजेक्‍शन गाइड के साथ एक रियर व्‍यू कैमरा शामिल है। रेड एडिशन मैगनाइट में पुश बटन स्‍टार्ट/स्‍टॉप, व्‍हीकल डायनमिक्‍स कंट्रोल, ट्रैक्‍शन कंट्रोल सिस्‍टम, ब्रेक एसिस्‍ट, ओर हिल स्‍टार्ट एसिस्‍ट भी हैं।

लॉन्‍च के बारे में, राकेश श्रीवास्‍तव, प्रबंध निदेशक, निसान मोटर इंडिया ने कहा, ”बिग, बोल्‍ड, ब्‍युटिफुल निसान मैगनाइट देशभर में कई परिवारों की जिंदगी में शामिल हो चुकी है और लॉन्‍च के बाद से अब तक इसकी 1 लाख से अधिक बुकिंग्‍स दर्ज की गई हैं। नई निसान मैगनाइट रेड एडिशन पहले से ही मजबूत मांग दर्ज करवा रही निसान मैगनाइट की मांग को और बढ़ावा देगी जिसमें युवा, महत्‍वाकांक्षाओं से भरपूर, टैक-सैवी ग्राहकों के लिए बैस्‍ट-इन-सैगमेंट्स फीचर्स को समेटा गया हैं जो हमारे खास ग्राहकों के लिए अधिक आरामदायक और सुविधाजनक साबित होंगे।”

रेड एडिशन 1.0 लीटर एमटी, 1.0 लीटर टर्बो एमटी, तथा 1.0 लीटर टर्बो सीवीटी वेरिएंट्स के साथ फुल रेंज में उपलब्‍ध है।

जापान में डिजाइन की गई और भारत में निर्मित निसान मैगनाइट की उन्‍नत टैक्‍नोलॉजी और शानदार सुरक्षा खूबियां इसे बी-एसयूवी सैगमेंट में औरों से अलग बनाते हैं। मैगनाइट का HRA0 1.0-लीटर टर्बो इंजन काफी जबर्दस्‍त है जो 100PS पावर और अधिकतम 160Nm टॉर्क उत्‍पन्‍न करता है और साथ ही, बाजार में सर्वाधिक फ्युएल-एफिशिएंट (20kmpl) बी-एसयूवी में से एक है।