Home » नई ह्यूंडई टक्सन की दिखी झलक
Automobile Featured

नई ह्यूंडई टक्सन की दिखी झलक

देश की पहली स्मार्ट मोबिलिटी सॉल्यूशन प्रोवाइडर और अपनी शुरुआत से ही सबसे बड़ी निर्यातक ह्यूंडई मोटर इंडिया लिमिटेड भारत में अपनी नई ह्यूंडई टक्सन के प्रीमियर के साथ मोबिलिटी की दुनिया में ऑप्यूलेंस को नए सिरे से परिभाषित करने के लिए तैयार है। भारत में नई टक्सन की 4th जनरेशन की इस एसयूवी के साथ ह्यूंडई प्रीमियम हाई सेगमेंट एसयूवी के मामले में नए मानक स्थापित करेगी और ग्राहकों के लक्जरी अनुभव को नई ऊंचाई मिलेगी। फ्लैगशिप प्रोडक्ट के ऑफरिंग के माध्यम से नई ह्यूंडई टक्सन एचएमआईएल की मॉडल रेंज को लीड करती रहेगी।

नई ह्यूंडई टक्सन के प्रीमियर के मौके पर ह्यूंडई मोटर इंडिया लिमिटेड के एमडी व सीईओ श्री उनसू किम ने कहा, ‘टक्सन 2021 में ह्यंडई के लिए वैश्विक स्तर पर बेस्ट सेलर रही है और अपनी शुरुआत से अब तक दुनियाभर में 70 लाख से ज्यादा लोगों का दिल जीत चुकी है। भारत में जैसे-जैसे ऑटोमोटिव मार्केट बढ़ रहा है, यहां प्रीमियम ह्यूंडई एसयूवी के लिए ग्राहकों का उत्साह बढ़ा है और अब उस लक्जरी मोबिलटी एक्सपीरियंस का अनुभव लेने का समय आ गया है। नई ह्यूंडई टक्सन को इनोवेटिव और फ्यूचरिस्टिक अपील को ध्यान में रखते हुए तैयार किया गया है, साथ ही इसमें ह्यूंडई की प्रीमियम और अपस्केल आइडेंटिटी की झलक भी दिखेगी। कन्वेंशनल को नई परिभाषा देने के लिए नई ह्यूंडई टक्सन में ग्राहकों एक ऐसा स्पेस मिलता है, जहां लक्जरी और टेक्नोलॉजी दोनों एक साथ रचे-बसे हैं। नई ह्यूंडई टक्सन भारत के प्रति ह्यूंडई की प्रतिबद्धता को दर्शाएगी और अपने सेगमेंट में नए मानक बनाएगी।‘

ह्यूंडई की आइकॉनिक फ्लैगशिप मॉडल नई ह्यूंडई टक्सन अपने बोल्ड और इनोवेटिव डिजाइन, शानदार इंटीरियर, कंफर्ट, स्टाइलएवं सेफ्टी के साथ सबकी उम्मीदों से आगे निकलेगी। ह्यूंडई की ग्लोबल डिजाइन आइडेंटिटी ‘सेंसुअस स्पोर्टीनेस’के आधार पर तैयार नई ह्यूंडई टक्सन भारत में मजबूत विरासत के साथ ब्रांड की ग्लोबल एसयूवी की विरासत का परफेक्ट एक्सप्रेशन है। नई ह्यूंडई टक्सन के साथ एचएमआईएल भारतीय एसयूवी मार्केट में अपनी उपस्थिति को मजबूत करेगी। भारतीय ग्राहकों के लिए नई ह्यूंडई टक्सन को पांच मानकों पर तैयार किया गया है:

1.      आइकॉनिक डिजाइन

2.      प्रीमियम कंफर्ट एवं कन्वीनियंस

3.      लेवल-नेक्स्ट सेफ्टी

4.      बेहतरीन परफॉर्मेंस

5.      एडवांस्ड इन्फोटेनमेंट एवं कनेक्टिविटी

रिवोल्यूशनरी डायनामिज्म, मॉडर्न एलिगेंस, इंटेलीजेंट टेक्नोलॉजी और फ्यूचर रेडीनेस को साथ लाते हुए नई ह्यूंडई टक्सन को उन अचीवर्स को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है, जो हमेशा अपने अगले कदम और संभावना के बारे में सोच रहे होते हैं। ऐसे लोगों के लिए हर फिनिश लाइन बस एक नई शुरुआत होती है और वहीं से उनकी नई ड्राइव शुरू हो जाती है। अपनी अनूठी डिजाइन और आइडेंटिटी के साथ नई ह्यूंडई टक्सन ऐसे ग्राहकों के लिए मोबिलिटी की परफेक्ट चॉइस होगी।

नई ह्यूंडई टक्सन को लक्जरी की चाहत रखने वाले नई पीढ़ी के लोगों और उन लोगों की उम्मीदों को पूरा करने के लिए अनूठी और रिवॉल्यूशनरी डिजाइन एलिमेंट के साथ तैयार किया गया है, जो मोस्ट एडवांस्ड ग्लोबल टेक्नोलॉजी, स्टनिंग मॉडर्न डिजाइन एवं बेहतरीन परफॉर्मेंस को अपनी लाइफस्टाइल का हिस्सा बनाने के लिए तत्पर रहते हैं। वर्तमान समय की सबसे ज्यादा आइकॉनिक एसयूवी के रूप में बनाई गई नई ह्यूंडई टक्सन एक नए एनर्जेटिक अवतार में हर दिन के डायनामिज्म को नई ऊंचाई देने के लिए तैयार है।