टाइल्स, मार्बल और मोज़ैक उत्पादों का व्यापार करने वाली देश की अग्रणी इंटीरियर ब्रांड कंपनी निटको ने गुलाबी नगरी जयपुर में अपना एक और नया शोरूम लांच किया है जो न्यू आतिश मार्केट, मानसरोवर में स्थित है।
नया निटको लुक स्टोर डीलर विनोद गुप्ता के मैसर्स स्टोन्स वर्ल्ड के साथ साझेदारी में खोला गया है। यह स्टोर 1600 वर्गफीट में फैला है और इसमें निटको का लिवस्पेस ब्रांड तथा कई अभिनव उत्पाद उपलब्ध रहेंगे जिनमें सभी आकारों में टाइलें और जीवीटी कलैक्शंस शामिल होंगे।
निटको की राजस्थान में मजबूत उपस्थिति है और कंपनी राज्य में 8-10 स्टोर खोल चुकी है। अपने उत्पादों को दमदार प्रतिक्रिया मिलते देख मुंबई मुख्यालय वाली की योजना राज्य में कुछ और स्टोर खोलने की है।
उत्तर भारत के लिए निटको के बिक्री-महाप्रबंधक मनोज पारीक ने कहा, “शहर में निटको का यह तीसरा स्टोर लांच किया गया है और यहां दोबारा आकर हमें बहुत खुशी हुई है। हमारे ग्राहकों ने निटको के प्रसिद्ध उत्पादों (टाइल्स, मार्बल व मोज़ैक) में बहुत भरोसा दिखाया है। हमें यकीन है की मैसर्स स्टोन्स वर्ल्ड के साथ हमारी भागीदारी समान रूप से लाभदायक होगी, जहां निटको के उत्पादों की विस्तृत रेंज डिस्प्ले पर रहेगी।’’
इसके अलावा निटको के 9 ऐक्सक्लूसिव डिस्प्ले सेंटर्स भी हैं जो ली स्टूडियो के ब्रांड नाम से हैं। कंपनी के भारत व नेपाल में 143 फ्रैंचाइज़ी स्टोर हैं जिनके ब्रांड नाम ली स्टूडियो ऐक्सप्रैस, निटको लुक और निटको गैलोर हैं।
निटको दुनिया में एकमात्र ऐसी कंपनी है जो टाइल्स, मार्बल व मोज़ैक के कारोबार में मौजूदगी रखती है और 40 देशों में निर्यात करती है जिनमें अमेरिका, कैनेडा, ऑस्ट्रेलिया, सिंगापुर, नेपाल, बहरीन, यूगांडा, सेशल्स, बोत्सवाना, ज़ाम्बिया, मालदीव, पोलैंड, कतर, कीनिया, इथियोपिया, कुवैत, ताईवान, तंज़ानिया, फिजी आदि देश शामिल हैं।
Add Comment