Home » मित्सु केमप्लास्ट लिमिटेड को एआईपीएमए- एएमटीईसी से एक्सीलेंस
Business Featured

मित्सु केमप्लास्ट लिमिटेड को एआईपीएमए- एएमटीईसी से एक्सीलेंस

ब्लो मोल्डिंग,इंजेक्शन मोल्डिंग और कस्टमाइज्ड मोल्डिंग की एक सबसे बड़ी निर्माता,मित्सु केमप्लास्ट लिमिटेड (Mitsu) को नई दिल्ली में इंडिया हैबिटेट सेंटर में एडवांसमेंट ऑफ प्लास्टिक इंडस्ट्री के लिए आयोजित टेक्नोलॉजी समिट में एआईपीएमए- एएमटीईसी द्वारा‘फास्टेस्ट प्रोडक्ट डेवलप्ड (स्पीड टू मार्केट)’ के रूप में मिऑन-एम4 हेड ब्लोप्रोडक्ट के लिए “एक्सीलेंस इन प्लास्टिक इंडस्ट्री 2022” पुरस्कार प्रदान किया गया है.

यह पुरस्कार उच्चाधिकारियों द्वारा मित्सुकेमप्लास्ट लिमिटेड के ज्वाइंट एमडी और सीएफओ, श्री मनीष देढ़ियाको प्रदान किया गया.

इस अवसर पर बोलते हुए मित्सुकेमप्लास्ट लिमिटेड के चेयरमैन, श्री जगदीशदेढ़ियाने कहा, “ हमारा मिशन ‘इनोवेशन द्वारा वैल्यू क्रिएशन’है. इनोवेशन के मार्फत हम लगातार नीच पेशेंट मॉनिटरिंग हेल्थकेयर सेगमेंट में हमारे प्रोडक्ट पोर्टफोलियो का विस्तार कर रहे हैं. और एआईपीएमए- एएमटीईसी द्वारा एक्सीलेंस इन प्लास्टिक इंडस्ट्री के लिए पुरस्कार प्रदान किया जाना हमारी प्रतिबद्धता को दर्शाता है और यह हमें अत्याधिक आनंदित करता है. “