सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन पर जल्द शुरू होने जा रहे बहुप्रतीक्षित सिंगिंग रियलिटी शो इंडियन आइडल के ऑडिशन आज जयपुर में हुए। प्रसिद्ध महर्षि अरविंद इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी सेक्टर 7, मध्यम मार्ग, मानसरोवर, जयपुर, राजस्थान – 302020 में ऑडिशन आयोजित किए गए। ऑडिशन सुबह 8 बजे से शुरू हुए, जिसमें आयोजन स्थल पर लगभग 800+एंट्रीज़ देखी गईं।
इंडियन आइडल एक क्रांतिकारी शो रहा है, जो कच्ची प्रतिभाओं की पहचान करता है, उन्हें एक राष्ट्रीय मंच प्रदान करता है और उन्हें स्टार बनाता है। 2004 में प्रीमियर हुए इस शो ने देश को सलमान अली (सीज़न 10 के विजेता), सनी हिंदुस्तानी (सीज़न 11 के विजेता) और सीज़न 12 के हाल के विजेता पवनदीप राजन जैसी कई अद्भुत आवाजों के साथ देश में हलचल मचा दी। अब यह शो सीज़न 13 के साथ वापस आ गया है!
जयपुर में प्रतिभागियों की कुल संख्या – 800 से ज्यादा प्रविष्टियां
इंडियन आइडल सीज़न 13, जल्द आ रहा है सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन पर !!
Add Comment