Home » चन्दन माउथ फ्रेशनर की बेरीस रेंज बाजार में प्रस्तुत
Business Featured Food & Drinks

चन्दन माउथ फ्रेशनर की बेरीस रेंज बाजार में प्रस्तुत

एसटीसी इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के चन्दन माउथ फ्रेशनर द्वारा हेल्दी बेरीके ८ प्रोडक्ट्स और हेल्दी सीड्स के ६ प्रोडक्ट हाल ही में लॉंच किया गया है। बेरी परिवार के उत्पादनों में बेरी आँवला, बेरी फेंटसी, क्रिस्पी बेरी, जेस्टफूल बेरी, क्रेनबेरी, मैंगो बेरी, बेरी ईमली आदि का समावेश होता है। हेल्दी सीड्स के ६ उत्पादनों में ७ सीड सुपर नेचुरल मिक्स, हेल्दी माउथ फ्रेशनर, हर्बल माउथ फ्रेशनर, तिलगुटली माउथ फ्रेशनर, नेचुरल मिक्स, चिआ सीड्स का समावेश होता है। प्रत्येक टाइप में फल के रसा स्वाद का अच्छी तरह से स्वाद लिया जा सकता है।

सबसे आरोग्यप्रद वस्तुओं में एक बेरीस (बोर) है। यह स्वादिस्ट होने के अलावा आरोग्यप्रद है, यह एंटी ऑक्सीडेंट है। इसमे फाइबर और विटामिन सी भरपूर होता है यह पाचन शक्ति बढ़ाता है।

एसटीसी इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर पंकज के. शाह ने बताया की १९६६ से चन्दन माउथ फ्रेशनर से  स्वास की प्रक्रिया को आरोग्यप्रद बनाया है। चन्दन मुखवास तम्बाखू मुक्त है, उच्च गुणवत्ता की सामग्री से बनता है और इसमें १०० प्रतिशत प्राकृतिक फूड कलर का उपयोग होता है यह गुटखा और पान मसाला के विकल्प में खाया जा सकता है यात्रिओं के लिए यह छोटे पैक में उपलबद्ध है। होरेका और कॉर्पोरेट भेट उद्योग के लिए यह छोटे पैक में उपलबद्ध है। यह प्रोडक्ट प्रीमियम, कुदरती, एथनिक होने के अलावा एक वर्ष की सुरक्षा रखता है चन्दन का सूत्र है- “स्वाद भी, स्वास्थ्य भी”।

चन्दन माउथ फ्रेशनर का मुख्य केंद्र बोरीवली में है और अत्याधुनिक उत्पादन ईकाईया दहिसर में है। कंपनी की वसई में शीघ्र ही दूसरी उत्पादन इकाई स्थापित करने की योजना है।

चन्दन माउथ फ्रेशनर आईएसओ-२२००० सर्टिफिकेशन और यूएसएफडीए रजिस्ट्रेशन भी है इससे दुनिया भर में यह बिकता है।

चन्दन की ५ प्रोडक्ट केटेगरी में २५० प्रोडक्ट रेंज है। आज मुखवास, पाचन कर्ता, पान, तंदरूस्त, मिक्सिस और कन्फेक्शनरी में सबसे भरोसेपात ब्रांड है।