Home » शॉप्‍सी ने पहली वर्षगांठ मनायी
Business Featured

शॉप्‍सी ने पहली वर्षगांठ मनायी

फ्लिपकार्ट का सोशल कॉमर्स प्‍लेटफार्म शॉप्‍सी, भारत में अपने लॉन्‍च की पहली वर्षगांठ का आज जश्‍न मना रहा है। महामारी के चलते फैली अनिश्चितता के दौरान2021 में पेश शॉप्‍सी ने देश में सोशल कॉमर्स के प्रसार का जिम्‍मा लिया और इस प्‍लेटफार्म से कई लघु कारोबारी जुड़ गए। आज जबकि लाखों भारतीय अपने ऑर्डर्स करने के लिए शॉप्‍सीसे जुड़ते हैं, तब यह सोशल कॉमर्स प्‍लेटफार्म अपने लगातार बढ़ रहे विक्रेताओं और ग्राहक आधार के साथ अपनी सफलता का जश्‍न मना रहा है।

शॉप्‍सी ने स्‍थानीय कारोबारियों के लिए अपने प्‍लेटफार्म से जुड़ने की प्रक्रिया को आसान बनाकर देशभर में उद्यमिता के जज्‍़बे को नए सिरे से परिभाषित किया है। आज शॉप्‍सी से 2.5 लाख सैलरबेस अपने 150 मिलियन प्रोडक्‍ट्स के साथ जुड़ा है जिनमें फैशन के अलावा ब्‍यूटीमोबाइल्‍सहोम समेत कई श्रेणियां शामिल हैं। फ्लिपकार्ट के पहले से स्‍थापित मजबूत नेटवर्क और टैक्‍नोलॉजी आधारित क्षमताओं के बलबूते, शॉप्‍सी ने ग्राहकों को काफी भरोसा दिया है और साथ हीकई छोटे शहरों एवं नगरों तक पैठ बनायी है। 2022 में शानदार विकास दर्ज कराते हुएशॉप्‍सीलगातार आगे बढ़ रहा है और पिछले छह महीनों में इसने बिक्री होने वाली यूनिटों में 2.7X बढ़त तथा मासिक आधार पर नए ग्राहक आधार में 4X वृद्धि दर्ज की है। ई-कॉमर्स को देशभर में पहुंचाने की वचनबद्धता का ही नतीजा है कि शॉप्‍सी के लगभग 70% ग्राहक देश के टियर 2 एवं अन्‍य छोटे शहरों एवं नगरों से हैं।

प्रकाश सिकारियासीनियर वाइस प्रेसीडेंटग्रोथ एंड मॉनेटाइज़ेशनफ्लिपकार्ट ने कहा, ”आज से करीब एक साल पहलेहमने टियर 2 एवं अन्‍य छोटे शहरों के में ग्राहकों के लिए क्‍वालिटी प्रोडक्‍ट्स उपलब्‍ध कराने के मॉडल की संकल्‍पना की थी ताकि उन्‍हें किफायती कीमतों पर विस्‍तृत रेंज प्रदान की जा सके। हमें खुशी है कि हमारी इस विज़न को पिछले एक साल में सफलता मिली है और हम देश के उद्यमिता क्षेत्र में अपना योगदान कर रहे हैं। शॉप्‍सी को ग्राहकों तथा विक्रेताओं से मिले जबर्दस्‍त रिस्‍पॉन्‍स को देखकर बेहद खुशी होती है और यही शॉप्‍सी के विकास की शक्‍ल में दिखायी दे रही है। हम जैसे-जैसे आगे बढ़ रहे हैंदेश के हर व्‍यक्ति के लिए डिजिटल कॉमर्स को साकार करने को लेकर हमारी वचनबद्धता मजबूत हो रही है ताकि ऑनलाइन खरीदारी सभी के लिए सुलभ और सुविधाजनक बन सके।”

शॉप्‍सी देश भर में रजिस्‍टर्ड लाखों मैन्‍यूफैक्‍चरर्स, आर्टिसंस और वीवर्स के लिए जबर्दस्‍त ताकत बनकर उभरा है और साथ ही, उद्यमी महिलाओं के लिए मजबूत आधार बन रहा हैऔर उन्‍हें इस प्‍लेटफार्म से जुड़कर अपने उद्यमी सफर को सुगम बनाने के लिए प्रोत्‍साहित करता है।