Home » निसान ने 8012 वाहनों की बिक्री की
Automobile Featured

निसान ने 8012 वाहनों की बिक्री की

निसान मोटर इंडिया ने निसान मैगनाइट और भारत में अपने मौजूदा प्रोडक्‍ट्स की ताकत के बलबूते, जून 2022 में 3515 वाहनों की घरेलू थोक बिक्री दर्ज करने की घोषणा की है। जून 2022 में निर्यात थोक बिक्री 4497 रही।

निसान मोटर इंडिया ने भारत में जुलाई 2022 में बिग, बोल्‍ड, ब्‍युटिफुल निसान मैगनाइट की कुल 50,000 यूनिटों की डिलीवरी कर शानदार उपलब्धि हासिल की है। दिसंबर 20220 में लॉन्‍च के बाद से ही, निसान मैगनाइट को जबर्दस्‍त कस्‍टमर रिस्‍पॉन्‍स मिला है और हर महीने बुकिंग में बढ़त दर्ज कराना जारी रखते हुए अब तक 1 लाख से अधिक बुकिंग्‍स हो चुकी हैं।

निसान मोटर इंडिया लिमिटेड के प्रबंध निदेशक, राकेश श्रीवास्तव ने कहा “भू-राजनीतिक कारणों के चलते सप्‍लाई के मोर्चे पर उत्‍पन्‍न चुनौतियों के बावजूद, निसान ने निसान मैगनाइट की बदौलत, घरेलू एवं निर्यात थोक बिक्री में पहली तिमाही के दौरान 20%बढ़त दर्ज की है, बुकिंग में लगातार तेजी का माहौल बना हुआ है और करीब 31%बुकिंग्‍स निसान के डिजिटल इकोसिस्‍टम के जरिए मिली हैं जबकि 16,000 से अधिक बुकिंग्‍स पेंडिंग हैं। आगामी कुछ महीनों में हमें सप्‍लाई में सुधार होने की उम्‍मीद है जिसके परिणामस्‍वरूप हम अधिक ग्राहकों को सेवाएं दे सकेंगे।”

‘मेक इन इंडिया, मेक फॉर द वर्ल्‍ड’मैगनाइट दुनियाभर के 15 देशों को निर्यात की जाती है। ये हैं – इंडोनेशिया, दक्षिण अफ्रीका, नेपाल, भूटान, बांग्‍लादेश, श्रीलंका, ब्रुनई, युगांडा, केन्‍या, सेशेल्‍स, मोज़ाम्बिक, ज़ाम्बिया, मॉरीशस, तंज़ानिया तथा मलावी।

निसान इंडिया के सब्‍सक्रिप्‍शन प्‍लान के चलते ग्राहकों को दिल्‍ली एनसीआर, मुंबई, पुणे, बेंगलुरु, हैदराबाद और चेन्‍नई में ‘व्‍हाइट प्‍लेट’तथा ‘बाय बैक ऑप्‍शन’के साथ कार खरीदने की सुविधा मिलती है। यह प्‍लान जीरो डाउन पेमेंट, जीरो इंश्‍योरेंस खर्च, जीरो मेंटेनेंस खर्च, शेयर बैक एंड सेव तथा स्‍वामित्‍व के विकल्‍प के साथ आता है।

निसान मैग्नाइट सर्वश्रेष्‍ठ और सबसे कम रखरखाव लागत यानि 31पैसे/किमी (50,000 किलोमीटर के लिए) के साथ आती है। इसके साथ 2 साल (50,000 किमी) की वारंटी मिलती है, जिसे बहुत कम अतिरिक्त कीमत देकर 5 साल (100,000 किमी) तक बढ़ाया जा सकता है। निसान ग्राहक

निसान के ग्राहक निसान सर्विस हब या निसान कनेक्‍ट के जरिए सर्विस कॉस्‍ट कैलकुलेटर की मदद से ऑनलाइन कीमत का पता लगा सकते हैं और सर्विस बुक कर सकते हैं, जो पूरी प्रक्रिया में पारदर्शिता लाती है। इसके साथ हीनिसान ग्राहकों की आवश्‍यकताओं के मद्देनज़र सिटी लिमिट के भीतर केवल 90 मिनट में 24*7 रोडसाइड असिस्‍टेंस की सुविधा भी उपलब्‍ध कराती है। यह सेवा देशभर के 1500 से ज्‍यादा शहरों में उपलब्‍ध है।निसान ने ग्राहकों की सेहत और सुरक्षा को ध्‍यान में रखकर, निसान कारों की ‘कंवीनियंस ऑफ डोरस्टेप सर्विस’ और ‘पिक-अप एंड ड्रॉप-ऑफ’ सेवा भी शुरू की है। इससे संक्रमण का जोखिम कम होता है और ग्राहकों के अपने काम में भी बहुत कम बाधा पड़ती है।