Home » बी राइट रियल एस्टेट लिमिटेड का पब्लिक इश्यू 30 जून को खुलेगा
Business Featured

बी राइट रियल एस्टेट लिमिटेड का पब्लिक इश्यू 30 जून को खुलेगा

मुंबई स्थित प्रतिष्ठित रियल एस्टेट और निर्माण कंपनी, बी राइट रियल एस्टेट लिमिटेड, 143 रुपये प्रति इक्विटी शेयर के प्रीमियम सहित 153 रुपये प्रति इक्विटी शेयर की कीमत पर नकद के लिए 10 रुपये के 28,99,200 इक्विटी शेयरों के कुल 44.35 करोड़ रुपये सार्वजनिक निर्गम के साथ आ रही है। शेयर बीएसई लिमिटेड के एसएमई प्लेटफॉर्म पर सूचीबद्ध होंगे। इश्यू 30 जून, 2022 को खुलेगा और 5 जुलाई, 2022 को बंद होता है। ग्रेटेक्स कॉरपोरेट सर्विसेज लिमिटेड एकमात्र लीड मैनेजर है और इश्यू का रजिस्ट्रार पूर्वा शेयर रजिस्ट्री प्राइवेट लिमिटेड है।
 
बी राइट ग्रुप ने 4,00,000+ वर्ग फीट का कंस्ट्रक्शन सफलतापूर्वक निर्माण और वितरण किया है। समूह 2 व्यापक डिविजनों – कंस्ट्रक्शन और लिजिंग का काम करता है। इसे प्रोफेशनली तौर चार्टर्ड एकाउंटेंट्स के ग्रुप द्वारा मैनेज किया जाता है जिनके पास 30 से अधिक साल का कंपनी चलाने और लीडरशिप का अनुभव है। 
 
श्री संजय शाह, एक चार्टर्ड अकाउंटेंट और कॉमर्स ग्रेजुएट है, जिनके पास 18+ वर्ष का प्रोफेशनल एक्सपीरियंस है। बी-राइट रियल एस्टेट लिमिटेड का समय पर ब्याज और मूलधन के पुनर्भुगतान का एक अभूतपूर्व ट्रैक रिकॉर्ड है।
 
कंपनी के भविष्य के बारे में बोलते हुए मैनेजिंग डायरेक्टर, श्री पारस देसाई ने कहा, “हमारी कंपनी अपनी साख बढ़ाने के लिए अन्य कंपनियों के साथ ज्वाइंट वेंचर और पार्टनरशिप भी कर सकते है। हम अपने बुनियादी ढांचे को मजबूत करने, अपनी उपस्थिति बढ़ाने और अपने दम पर शुरू से अंत तक परियोजनाओं को निष्पादित करने के लिए क्षमताओं का निर्माण करने के लिए लगातार काम कर रहे हैं।”
 
कंपनी के पास प्रोफेशनल मैनेजमेंट और  बोर्ड ऑफ डायरेक्टर है। समूह की विशेषज्ञता परियोजनाओं को समय पर पूरा करके देने में  है। कंपनी का विशेष ध्यान आवासीय / वाणिज्यिक प्रॉपर्टीज और एसआरए परियोजनाओं के निर्माण में है और इसके पास विवादित परियोजनाओं को सफलतापूर्वक पूरा करने का अनुभव भी है। कंपनी के पास दूसरों की तुलना में बहुत कम ऋण इक्विटी है, जिससे फंड रेज करना संभव हो जाता है।
 
समूह की विशेषज्ञता परियोजनाओं को समय पर पूरा करने और डिलीवरी में है। कंपनी का मुख्य फोकस समय पर डिलीवरी के साथ आवासीय / वाणिज्यिक संपत्तियों का निर्माण करना है।
 
बी-राइट रियल स्टेट लिमिटेड (बीआरएल) एक इंटीग्रेटेड कंस्ट्रक्शन और रियल एस्टेट डेवलपमेंट कंपनी है, जो मुख्य रूप से मुंबई और उसके आसपास आवासीय और वाणिज्यिक परियोजनाओं के निर्माण और विकास पर केंद्रित है। यह माना जाता है है कि इसने इनोवेटिव आर्किटेक्चर, परियोजना का मजबूत निष्पादन और क्वालिटी कंस्ट्रक्शन पर ध्यान केंद्रित करके बहुमुखी परियोजनाओं को विकसित करके मुंबई में रियल एस्टेट उद्योग में एक सफल ट्रैक रिकॉर्ड स्थापित किया है।
 
बीआरएल ने एक व्यवसाय मॉडल का विकल्प चुना है जिसके तहत वह अपनी सहायक एलएलपी में निवेश करता है जिसका नाम बी-राइट रियल एस्टेट वेंचर्स एलएलपी है और यह एलएलपी विभिन्न एसपीवी (स्पेशल परपज व्हीकल) में निवेश करता है जिसे एक विशेष परियोजना के लिए शामिल किया गया है। प्रत्येक रियल एस्टेट परियोजना का अपना एसपीवी होता है और ऐसा एसपीवी परियोजना के पूरा होने पर बंद हो जाता है। आज तक ऐसा बिजनेस मॉडल सफल साबित हुआ है।
 
बी राइट रीयल एस्टेट स्ट्रेस्ड एसेस्ट्स (गैर-निष्पादित परिसंपत्ति) की तरफ सक्रिय रूप से काम कर रहा है। जिसमें एचडीआईएल की बोली लगाना भी शामिल किया गया है।