भारतीय खान ब्यूरो, अजमेर क्षेत्र के तत्वावधान में 32 वें खान पर्यावरण एवं खनिज संरक्षण सप्ताह के आयोजन के अंतर्गत आज अजमेर मे फ्लैग आफ सेरेमनी का आयोजन कियागया।
कार्यक्रम के प्रारंभ में संयोजक श्री काशी कांत सिंह ने राजस्थान की प्रधान खनिज की खानों से आये प्रतिनिधियों का स्वागत किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए भारतीय खान ब्यूरो के क्षेत्रीय खान नियंत्रक श्री जी के जांगीड ने निरिक्षण दलों को विभिन्न खानों के आंकलन के दौरान विशेष ध्यान दियें जान वाले पहलुओं का उल्लेख किया तथा निरिक्षण के समय अंकतालिका को सावधानी पुर्वक भरे जाने हेतु निर्देशित भी किया।
राजस्थान की कुल 54 प्रधान खनिजों की खानों के निरिक्षण हेतु 6 टीमों का गठन किया गया। यह आयोजन एम पी बिरला समूह की बिरला सीमेंट लाइमस्टोन माइंस की मेजबानी मे आयोजित किया जा रहा है। निरिक्षण दलों को आयोजन समिति के संरक्षक श्री जी के जांगीड, संयोजक श्री काशी कांत सिंह व श्री दिलीप जैन तथा सचिव श्री नरेन्द्र मेनारिया द्वारा झंडा दीखा कर रवाना किया गया।
निरिक्षण दल की टीमें राजस्थान की 54 प्रधान खनिज की खानों का निरिक्षण कर आंकलन के पश्चात अंकतालिकाओं को समिति के समन्वयक श्री दाता राम गुर्जर को 2 जुलाई को प्रस्तुत करेंगी, तत्पश्चात विजेताओं की घोषणा आगामी माह मे उदयपुर मे आयोजित किये जाने वाले समापन समारोह मे की जाएगी। कार्यक्रम मे हिन्दुस्तान जिंक लि., हिन्दुस्तान कॉपर लि., आर एस एम एम लि., अल्ट्राटेक सीमेंट, जे के सीमेट, अम्बूजा सीमेंट, न्यूवोको सीमेंट, श्री सीमेंट, वंडर सीमेंट आदि प्रमुख खनन इकाइयों के प्रतिनिधि उपस्थित थें। कार्यक्रम के संचालन मे श्री जी आर बिश्नोई, दिगेंद्र सिंह सोलंकी व कालू जी लुहार का विशेष योगदान रहा।
Add Comment