एचपी ने अपने गेमिंग पोर्टफोलियो की नई जनरेशन पेश की जिसमें नए ओमेन 16, ओमेन 17 और विक्टस 15 और विक्टस 16 लैपटॉप्स शामिल हैं, इनमें 12वीं जनरेशन का इंटेल कोर और एएमडी रायजेन 6000 सीरीज प्रोसेसर लगा है, इसके साथ ही ओमेन और विक्टस डेस्कटॉप व ओमेन गेमिंग हब के लिए कई पावरफुल अपडेट भी पेश किए गए हैं। अपग्रेड से बेहतरीन गेमिंग प्रदर्शन मिलेगा जिससे पेशेवर और शौकिया गेमर्स दोनों का गेमप्ले बेहतर होगा और वे गेम में अपनी पूरी क्षमता का इस्तेमाल कर सकेंगे। उत्पादन में सस्टेनेबिलिटी को अपनाने की एचपी की प्रतिबद्धता के तौर पर, स्टैम्प्ड एल्युमीनियम कवर सहित नए गेमिंग डिवाइसों के सभी हिस्से समुद्र से निकले प्लास्टिक के कचरे को रिसाइकल करके बनाए गए हैं।
एचपी इंडिया मार्केट के मैनेजिंग डायरेक्टर, केतन पटेल ने कहा, “भारत के युवा पीसी गेमिंग को इतना पसंद कर रहे हैं कि भारत दुनिया में पीसी गेमिंग के सबसे शीर्ष देशों में से एक बन गया है। इन्हीं बातों को ध्यान में रखकर हम एचपी में ओमेन और विक्टस नोटबुक व डेस्कटॉप का नया गेमिंग पोर्टफोलियो ला रहे हैं, ताकि गेमर्स के सभी सेगमेंट की ज़रूरतों को पूरा करके उनके गेमप्ले के स्तर को ऊपर उठाया जा सके।”
ओमेन 16 में 16.1 इंच का डिस्प्ले और 16:9 आस्पेक्ट रेश्यो दिया गया है जिससे गेमर्स को इमर्सिव विजुअल एक्सपीरियंस मिलता है, जबकि ओमेन 17 की 17.3 इंच स्क्रीन पर माइक्रो-एज बेज़ल डिस्प्ले में ज़्यादा स्क्रीन-टू-चेसिस रेशो से एज-टू-एज इमर्शन मिलता है। ओमेन लाइन-अप में एक्स्ट्रा थर्मल आउटलेट और हीट पाइप के साथ ज़बरदस्त ताकत और कूलिंग की सुविधा मिलती है जिससे जीपीयू और सीपीयू का प्रदर्शन बेहतर होता है।
पोर्टफोलियो के दूसरे डिवाइसों में विक्टस 15 और 16 शामिल हैं। विक्टस 15 पारंपरिक बैकलिट कीबोर्ड और परफॉरमेंस ब्लू व माइका सिल्वर कलर स्कीम के साथ आता है। विक्टस 16 से गेमर्स को अप्रोचबल और बेहतर गेमिंग अनुभव मिलता है जो कि ओमेन से प्रभावित है। असाधारण प्रोसेसर और ग्राफिक्स के साथ, गेमर्स विक्टस पोर्टफोलियो के साथ गेमिंग, ब्राउजिंग और एडिटिंग के बीच मल्टीटास्किंग कर सकते हैं।
एचपी इंडिया मार्केट के सीनियर डायरेक्टर (पर्सनल सिस्टम्स), विक्रम बेदी ने कहा, “एचपी ने देश में गेमिंग पसंद करने वालों की बढ़ती मांगों को पूरा करने के लिए अपनी श्रेणी में सर्वश्रेष्ठ टैक्नोलॉजी, डिज़ाइन और बेहतर प्रदर्शन देने के लिए अपनी गेमिंग लाइनअप को अपग्रेड किया है। हम इस बात को जानते हैं कि गेमिंग के अनुभव को बेहतर बनाने के लिए शानदार थर्मल टैक्नोलॉजी, फास्ट रिफ्रेश, क्लियर डिस्प्ले और स्मूथ आउटपुट बहुत महत्वपूर्ण है। पीसी गेमिंग सेगमेंट में लीडर होने के नाते अपनी इनोवेशन स्ट्रैटेजी को आगे बढ़ाने और गेमिंग पीसी पोर्टफोलियो से गेमर्स के सभी सेगमेंट की ज़रूरतों को पूरा करने के लिए हम कंज़्यूमर इनसाइट्स पर ध्यान केंद्रित करना जारी रखेंगे।”
Add Comment