Home » एचपी के नई स्पेक्टर लैपटॉप्स लॉन्च
Business Featured

एचपी के नई स्पेक्टर लैपटॉप्स लॉन्च

एचपी ने आज भारत में अपने नए एआई आधारित स्पेक्टर 13.5×360 और स्पेक्टर 16 लैपटॉप्स लॉन्च किए। आज की हाइब्रिड दुनिया में काम करने के हिसाब से बने इन लैपटॉप्स से काम, मनोरंजन, क्रिएट और लाइव जैसे सभी जरूरी काम किए जा सकते हैं, नए स्पेक्टर एक्स360 13.5 और 16 को प्रीमियम स्टाइल से बनाया गया है, जिसमें 3:2 विंडोज कंवर्टिबल के साथ 91% स्क्रीन टू बॉडी अनुपात और अडैप्टिव इंटेलिजेंस मिलती है। नए पोर्टफोलियो के रेवोल्यूशनरी प्रदर्शन, मोबिलिटी और बेहतर सुरक्षा से तकनीक को पसंद करने वाले यूज़र्स ज़्यादा सहजता और आसानी से इसको इस्तेमाल करने के साथ क्रिएट भी कर पाएंगे।

एचपी इंक इंडिया के पर्सनल सिस्टम्स के सीनियर डायरेक्टर, विक्रम बेदी ने कहा, “एचपी में, हम अपने ग्राहकों को बेहतरीन सोल्यूशंस देने के लिए गहरी सोच पर आधारित इनोवेशन पर ध्यान केंद्रित करते हैं। नए एचपी स्पेक्टर x360 लैपटॉप्स शानदार व शक्तिशाली हैं और आधुनिक ग्राहकों को आज की हाइब्रिड दुनिया में अपनी क्षमता का अधिकतम इस्तेमाल करने से जुड़े ज़रूरी टूल्स और टैक्नोलॉजी देते हैं। इंटेलिजेंट उत्पाद बनाने के लिए स्पेक्टर रेंज में ऑटोफ्रेम, नॉयज़ रिडक्‍शन और बैकलाइट एडजस्‍टमेंट समेत कई तरह के एआई फीचर्स दिए गए हैं, जो आज के युवाओं की शैली से मेल खाते हैं और उन्हें अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन देने में मदद कर सकते हैं।”

आज के कामकाजी प्रोफेशनल्स, खासतौर से मिलेनियल्स और जेन जेड, ऐसी डिवाइस चाहते हैं जिससे काम और मनोरंजन से जुड़ी ज़रूरतें एक साथ पूरी हो जाएं। नए स्पेक्टर पोर्टफोलियो को खासतौर से इस वर्ग को ध्यान में रखकर विकसित किया गया है। बेहतर मल्टी-टास्किंग और प्रदर्शन के लिए इसमें 12वीं जनरेशन का इंटेल इंटेल ईवो प्लेटफॉर्म दिया गया है। एचपी स्पेक्टर एक्स 360 पोर्टफोलियो में एआई आधारित इंटेलिजेंट फीचर्स जैसे जेस्चर कंट्रोल, नॉइज़ रिडक्शन और साउंड एन्हांसमेंट जैसे फीचर्स दिए गए हैं, जिससे ग्राहक अपनी सुविधा के हिसाब से जब चाहें, जहां चाहे आसानी से काम कर सकते हैं। एआई आधारित सुरक्षा और स्वास्थ्य देखभाल से जुड़ी फीचर्स से ग्राहकों को जहां से चाहें वहां से काम करने, सीखने और मनोरंजन की आजादी मिलती है।

बेहतरीन डिज़ाइन और ज़बरदस्त फीचर्स के साथ शानदार प्रदर्शन के लिए बनाया गया स्पेक्टर एक्स 360 लैपटॉप नाइटफॉल ब्लैक विद पेल ब्रास एक्सेंट और नोक्टर्न ब्लू विद सेलेस्टियल ब्लू एक्सेंट जैसे रंगों में उपलब्ध है। इसके अलावा, पावर सेवर और अडैप्टिव बैटरी ऑप्टिमाइज़र मोड से बेहतर बैटरी लाइफ मिलती है, जिससे
चार्जिंग की सीमित सुविधा होने पर भी इसे इस्तेमाल किया जा सकता है।

नए स्पेक्टर एक्स 360 लैपटॉप के साथ एचपी ने सस्टेनेबिलिटी को लेकर अपनी प्रतिबद्धता को फिर से दर्शाया है। दुनिया के सबसे सस्टेनेबल पीसी पोर्टफोलियो पर बने स्पेक्टर पोर्टफोलियो को रीसइकल्ड एल्यूमीनियम और समुद्र से निकाल गए प्लास्टिक से तैयार किया गया है। एचपी पर्यावरण पर सकारात्मक प्रभाव डालने के लिए प्रतिबद्ध है, और ब्रैंड अपने उत्पादों तथा पैकेजिंग में नवीकरणीय और बायोडिग्रेडेबल सामग्री के इस्तेमाल में अग्रणी है।