Home » एनैमर ने जयपुर में आउटलेट का शुभारंभ किया
Business Featured

एनैमर ने जयपुर में आउटलेट का शुभारंभ किया

महिलाओं के लिए मोडेनिक लाइफस्टाइल के प्रीमियम लेडीज़ इनरवेअर और एथलेजर ब्रांड,एनैमर ने जयपुर में गोविंद मार्ग मार्केट, राजा पार्क में अपना विशेष ब्रांड आउटलेट लॉन्च करने की घोषणा की है। लगभग 500 वर्ग फुट में फैले इस स्टोर में सभीमहिलाओं की जरूरतों को पूरा करने के लिए एक ही छत के नीचे ब्रा, कैजुअल वियर, एथलेजर, शेपर्स और पैंटी सहित सारे एनैमर उत्पाद उपलब्धहोंगे।

एनैमर के आउटलेट मात्र बिक्री केंद्र नहीं होते, यहाँ आकर्षक इन-स्टोर अनुभव और एक अल्टरनेट शॉपिंग एक्सपीरियंस प्रदान किया जाएगा। एनैमर का उद्देश्य कस्टमर को एक बेहतर और खूबसूरत अनुभव प्रदान करना है ऐसा वह केवल अपने उत्पादों के माध्यम से ही नहीं,बल्कि शॉपिंग के पूरे अनुभव के द्वारा करना चाहते हैं।

इस अवसर पर, मोडेनिक लाइफ स्टाइल प्राइवेट लिमिटेड के एग्जीक्यूटिव चेयरमैन, श्री सुनील सेठी ने कहा, “हमारा मानना है कि जयपुर शहर में बहुत संभावनाएं हैं और एनैमर के नए ईबीओ को खोलकर हमें खुशी होर ही है। इस लॉन्च के माध्यम से, हम राजस्थान में अपनी स्थिति मजबूत बनाने पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं और जयपुर के ग्राहकों के लिए एनैमर में मौजूद कलेक्शन के जरिए हम उन्हें एक बेहतरीन अनुभव देने का प्रयास कर रहे हैं।”

मोडेनिक लाइफस्टाइल प्राइवेट लिमिटेड के चीफ सेल्स अफसर, विनेश प्रियदर्शी ने कहा, “पिंक सिटी, देश के सबसे तेजी से बढ़ते शहरों में से एक है, जिसमें हमारे कोर टारगेट के उपभोक्ताओं की अच्छी तादाद है। एक्सक्लूसिव एनैमर आउटलेट्स हमारे लिए महत्वपूर्ण हैं जो हमारे ग्राहकों को भी भाते हैं।हम ईबीओ में आगे भी निवेश करते रहेंगे।“

जयपुर में एनैमरका ईबीओ (एक्सक्लूसिव ब्रांड आउटलेट) देश में 45वां आउटलेट है। बेंगलुरु, मुंबई, दिल्ली/एनसीआर, पुणे, हैदराबाद, लखनऊ आदि सहित टॉप टियर 1 और 2 शहरों में अपने 44 आउटलेट्स की सफलता के बाद, एनैमरब्रांड तेजी से बढ़ रहा है, ईबीओ में निवेश कर रहा है और अगले 12-16 महीनों में ब्रांड का लगभग 70 स्टोर खोलने का लक्ष्य है। एक ओमनी-चैनल रणनीति को अपनाते हुए, एनैमर ई-कॉमर्स चैनल का निर्माण जारी रखेगा।