शिक्षण संस्थाओं को नकद लेनदेन से मुक्त करने के लिए, देश की अग्रणी फिनटेक स्टार्टअप कंपनी फाइनेंसपियर ने अपने नवीनतम उत्पाद युवा (UVA) कार्ड का अनावरण किया I वीसा की तकनीक के साथ युवा (UVA) कार्ड छात्रों, अभिभावकों तथा संस्थानों के लिए एक नंबर रहित पहचान पत्र के साथ साथ, नकद रहित लेनदेन करने का एक सरल उपाय होगा I
वीसा की तकनीक पर आधारित, युवा (UVA) कार्ड शैक्षणिक संसथानो में वित्तीय प्रणाली को डिजिटल रूप देने के लिए एक आधुनिक व्यवस्था है| इस कार्यक्रम का उद्देश्य संस्थानों को नकद लेनदेन से मुक्त बनाना तथा छात्रों, अभिभावकों तथा संस्थान को फीस के लेनदेन, कॅश निकासी तथा ऑनलाइन ट्रांसक्शन करने की सुविधा प्रदान करना हैI इस कार्ड का प्रयोग पॉइट ऑफ सेल टर्मिनल का प्रयोग करने वाले किसी भी आउटलेट पर किया जा सकता है. युवा (UVA) कार्ड एक कॉन्टैक्टलेस प्रीपेड कार्ड है जो युवाओं में वित्तीय आत्मनिर्भरता को बढ़ावा देगा I विस्तृत ऋण लेने तथा सरल लेनदेन के अलावा यह कार्ड युवाओं को धन के बुद्धिमत्ता से प्रयोग के लिए भी प्रोत्साहित करेगा I यह कार्ड आकर्षक सुविधाओं के साथ साथ कई प्रकार के पुरस्कार भी देता है I
फाइनेंसपियर के संस्थापक और सीईओ श्री रोहित गजभिये ने कहा, “हम तकनीक के माध्यम से फिनटेक के क्षेत्र में क्रांति लाने की दिशा में काम कर रहे हैं। इसी के साथ उच्चस्तरीय शिक्षा को समाज के सबसे निचले स्तर तक पहुंचाकर हम समाज में भी बदलाव ला रहे हैं I हाल ही में मिले फण्ड तथा उद्योग के दिग्गजों के साथ हमारी साझेदारी ने हमारे भीतर नयी शक्ति का संचार किया है तथा हमारे अभियान को एक नयी दी है I इसी अभियान के तहत हमने कॉन्टैक्टलेस युवा (UVA) कार्ड, जो की छात्रों, अभिभावकों तथा शिक्षण संस्थानों के लिए वित्तीय सेवाओं के सरल बनाएगा, को इस क्षेत्र में उतरा है I दोहरी उपयोगिता वाला यह कार्ड प्रीपेड़ कार्ड होने के साथ साथ फोटो पहचान पत्र भी होगा I इलेक्ट्रॉनिक लेनदेन को सुरक्षित बनाने के लिए इस कार्ड में इविएम् चिप्स का भी प्रयोग किया गया है I”
वीजा इंडिया के बिजनेस डिववेलपमेंट विभाग के हेड श्री सुजई रैना ने कहा, “सभी के लिए काम करने वाले नेटवर्क के तौर पर वीजा अलग-अलग भौगोलिक क्षेत्रों में लोगों तक वित्तीय पहुंच को बढ़ाने और इस व्यवस्था में सभी को शामिल करने के लिए प्रतिबद्ध है। हम फाइनेंसपियर के साथ साझेदारी कर बहुत उत्साहित हैं। हमने साझेदारी में युवा (UVA) कार्ड लॉन्च किया है। यह एक आधुनिक प्री-पेड कार्ड है, जो न केवल फोटो आईडी के तौर पर काम करेगा, बल्कि भुगतान का तरीका भी होगा। इससे वित्तीय अनुशासन रखने में मदद मिलेगी। युवा (UVA) कार्ड को विशेष रूप से छात्रों और उनके अभिभावकों की वित्तीय आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए विशेष रूप से विकसित किया गया है। यह युवाओं के बीच कैशलेस अर्थव्यवस्था के निर्माण के लिए एक निर्णायक कदम होगा”।
फाइनेंसपियर दूरदराज के क्षेत्रों में अपनी पहुँच को बढ़ने के लिए निरंतर प्रयासरत है I बीते वर्ष कंपनी ने 10 गुना बढ़त प्राप्त की I शिक्षा क्षेत्र में आसान दरों पर वित्तीय उत्पादों जैसे, फीस भुगतान, शैक्षिक कंटेंट तथा फीस भुगतान समाधानों, को देश भर में पहुँचाने के लिए फाइनेंसपीयर ने देश भर में 10,000 से अधिक संस्थानों के साथ भागीदारी की है I आईआईटी, आईआईएम और स्टेनफोर्ड यूनिवर्सिटी के पूर्व छात्र श्री रोहित गजभिये, श्री सुनित गजभिये, श्री नवीश रेड्डी, श्री देबीप्रसाद बरल ने फाइनेंसपियर की स्थापना 2017 में की थी। फाइनेंसपियर इस क्षेत्र में कार्य करने वाली पहली प्रमुख कंपनियों में से एक है, जो ऑनलाइन और ऑफलाइन शिक्षा प्रदान करने वालों की आवश्यकतों को पूरा कर रही है। इनमें प्री-स्कूल, 12वीं कक्षा तक के स्कूल, कॉलेज, विश्वविद्यालयों, प्रतियोगी परीक्षाओं की ऑफलाइन तैयारी कराने वाले संस्थान, एजुटेक तथा कौशल प्रशिक्षण देने वाले संस्थान शामिल हैं।
Add Comment