विश्व के जाने-माने प्रोबायोटिक ब्राण्ड याकुल्ट को “प्रोबायोटिक प्रोडक्ट कंपनी ऑफ द ईयर’’ का प्रतिष्ठित अवार्ड मिला है। इस तरह एक बार फिर अच्छी सेहत को लेकर खुश होने और इसका जश्न मनाने का समय है। इस कार्यक्रम का आयोजन सिनेक्स ग्रुप ने हाल ही में तीसरे इंडिया फूड न्यूट्रीशन समिट एंड अवार्ड्स 2022 में किया था। 2018 से शुरू हुआ यह समिट एक संवादपरक फोरम है जिसमें खाद्य उद्योग, विनियामकों, पोषण विशेषज्ञों, नीति निर्माताओं और अन्य हितधारक एकसाथ आते हैं।
याकुल्ट डैनोन इंडिया को प्रतिष्ठित “प्रोबायोटिक प्रोडक्ट कंपनी ऑफ द ईयर’’ कैटेगरी में विजेता घोषित किया गया।
पुरस्कार ग्रहण करते हुए, याकुल्ट डैनोन इंडिया प्रा. लि. के हाल ही में नियुक्त प्रबंध निदेशक श्री हिरोशी हमादा ने कहा, “यह याकुल्ट परिवार के लिये वाकई गर्व का क्षण है और हमारे महत्वपूर्ण तथा संतुष्ट उपभोक्ताओं ने हमारे ब्राण्ड में काफी विश्वास और दृढ़ता दिखाई है। प्रोबायोटिक्स भारत के लिये नये नहीं हैं, लेकिन उनके वैज्ञानिक रूप से सत्यापित स्वास्थ्य लाभों को समझाने के लिये उपभोक्ता के साथ लगातार जुड़ाव जरूरी होता है। याकुल्ट इंडिया अपने व्यापक उपभोक्ता आधार और विविधतापूर्ण भूगोल के कारण प्रोबायोटिक्स के सेवन हेतु कई अवसर देती है। हम अपने सिग्नैचर प्रोबायोटिक याकुल्ट और याकुल्ट लाइट के माध्यम से उपभोक्ताओं के लिये इस वादे को निभाने का प्रयास करेंगे और इसे जारी रखेंगे।
इस हाई-प्रोफाइल इवेंट में 35 से ज्यादा वक्ताओं की भागीदारी देखने को मिली, जिन्होंने प्रोबायोटिक्स, प्रीबायोटिक्स, ऑर्गेनिक फूड्स, फूड फोर्टिफिकेशन, फूड सेफ्टी और टेस्टिंग आदि जैसे प्रासंगिक विषयों पर चर्चा की। इस समिट के दोनों दिन 370 से ज्यादा प्रतिनिधि मौजूद रहे। इस कार्यक्रम में 100 से अधिक एफएमसीजी कंपनियों ने हिस्सा लिया, जैसे हिन्दुस्तान यूनिलीवर, मॉन्डेलीज़, मारिको, ज़ाइडस वेलनेस, नेस्ले इंडिया और पेप्सिको। साथ ही नॉमिनेशंस के लिये 15 अलग कैटेगरीज थीं।
Add Comment