भारत के प्रमुख स्मॉल फाइनेंस बैंकों में से एक, सूर्योदय स्मॉल फाइनेंस बैंक ने आज मोबीसफ़र के साथ अपनी साझेदारी की घोषणा की, और अब इस साझेदारी के जरिए पूरे भारत में मौजूद मोबीसफ़र के सभी फ़्रैंचाइजी तथा बिजनेस कॉरेस्पोंडेंट नेटवर्क की मदद से बैंकिंग सेवाएँ उपलब्ध कराई जाएँगी।
इस साझेदारी का उद्देश्य देश के दूर-दराज के इलाकों में भी बैंकिंग सुविधाओं से वंचित ग्राहकों को डिजिटल रूप से महत्वपूर्ण बैंकिंग सेवाएँ प्रदान करके वित्तीय समावेशन को मजबूत बनाना है।
मोबीसफ़र ने देश भर के 13000 से अधिक पिन कोड में अपनी मौजूदगी दर्ज की है, जिसके बाद अब नए ग्राहकों को डिजिटल eKYC की प्रक्रिया के जरिए सूर्योदय स्मॉल फाइनेंस बैंक से जुड़ने और बचत खाता खोलने, पैसे जमा करने / पैसे निकालने, शेष राशि की जानकारी पाने जैसी विभिन्न बैंकिंग सेवाओं में मदद मिलेगी।
सूर्योदय स्मॉल फाइनेंस बैंक देश भर में लोगों के बीच पीएमएसबीवाई, पीएमजेजेबीवाई एवं एपीवाई जैसी सामाजिक सुरक्षा योजनाओं के फायदों के बारे में सक्रिय रूप से जागरूकता फैलाने और बढ़ावा देने का काम कर रहा है। मोबीसफ़र के साथ इस साझेदारी के माध्यम से बैंकिंग सेवाओं से वंचित ज़्यादा-से-ज़्यादा ग्राहक इन योजनाओं का लाभ लेने में सक्षम होंगे।
मौजूदा प्रगति पर अपने विचार व्यक्त करते हुए, श्री नारायण राव, चीफ सर्विस ऑफिसर, सूर्योदय स्मॉल फाइनेंस बैंक, ने कहा, “एसएसएफबी हमारी विभिन्न पहलों के माध्यम से वित्तीय समावेशन को सक्षम बनाने में सबसे आगे रहा है/ सक्रिय भागीदार रहा है। मोबीसफ़र के साथ इस साझेदारी से हम बेहद उत्साहित महसूस कर रहे हैं, क्योंकि हम मानते हैं कि यह साझेदारी बैंकिंग सेवाओं से वंचित लोगों के लिए बैंकिंग सुविधाओं को सुलभ बनाने तथा उन्हें अधिक अर्थपूर्ण ढंग से सेवाएँ उपलब्ध कराने के हमारे उद्देश्य को आगे बढ़ाएगी।”
इस गठबंधन के बारे में अपने विचार व्यक्त करते हुए, श्री अभिषेक कुमार पांडे, मैनेजिंग डायरेक्टर एवं सीईओ, मोबीसफ़र सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड, ने कहा, “सूर्योदय स्मॉल फाइनेंस बैंक लिमिटेड के साथ इस साझेदारी की घोषणा करते हुए हमें बेहद खुशी हो रही है और हम सम्मानित महसूस कर रहे हैं, और अब पूरे भारत में मौजूद हमारे मोबीसफ़र मित्र बैंकिंग बीसी पॉइंट सेवाएँ प्रदान करने में सक्षम हो गए हैं। हम अपनी विकास रणनीति के मामले में सही दिशा में आगे बढ़ रहे हैं, और हम मार्च 2023 तक अपने सक्रिय मोबीसफ़र मित्र की संख्या को 2,50,000 और मार्च 2026 तक 7,50,000 तक बढ़ाने वाले हैं। यह गठबंधन हमारे विकास मॉडल के बड़े पैमाने पर विस्तार को सुनिश्चित करता है, क्योंकि हम अपने मोबीसफ़र मित्र में बैंकिंग सेवाओं को शामिल करने और सक्रिय करने में सक्षम होंगे।”
उन्होंने आगे कहा, “हमारे मित्र देश के दूर-दराज के उन सभी इलाकों तक पहुंचकर वहां के लोगों को वित्तीय, सामाजिक और डिजिटल समावेशन के दायरे में शामिल करने के सरकार के विजन के साथ जुड़े हुए हैं, जहां बुनियादी बैंकिंग सेवाएँ उपलब्ध नहीं हैं। हमारा मोबीसफ़र मित्र स्थानीय ग्राहकों के लिए एक ही स्थान पर सभी बैंकिंग सेवाएँ उपलब्ध कराने वाले केंद्र की तरह काम करता है, और इस प्रकार उन्हें सुविधा प्रदान करने के साथ-साथ वित्तीय, सामाजिक और डिजिटल समावेशन में उनकी सहायता भी करता है।”
श्री विशाल सिंह, चीफ इन्फॉर्मेशन ऑफिसर, एसएसएफबी, ने कहा, “यह साझेदारी हमें डिजिटल माध्यमों से ग्राहकों को शुरू से अंत तक की सेवाएँ उपलब्ध कराने हेतु भागीदारों को अपने साथ जोड़ने में सक्षम बनाती है, साथ ही हम उस बैंकिंग स्टैक को खोलने का लाभ उठाएंगे जिसमें हमने निवेश किया है।”
मोबीसफ़र बैंक के साथ-साथ हमारे मोबीसफ़र मित्र में बायो-मीट्रिक से संचालित डिजिटल बैंकिंग सेवाएँ उपलब्ध कराना चाहता है, ताकि देश के दूर-दराज के इलाकों में शानदार तरीके से अपनी पहुंच के विस्तार के साथ-साथ बैंकिंग सुविधाओं से वंचित ग्राहकों के लिए सुविधाओं को सुगम बनाया जा सके, तथा विभिन्न प्रकार की सेवाओं के साथ बैंकिंग सेवाओं तक पहुंचने में उनकी मदद की जा सके।
Add Comment