Home » नाहरगढ़ की सफाई कर दिया पर्यावरण स्वच्छता का संदेश
Featured Health Care

नाहरगढ़ की सफाई कर दिया पर्यावरण स्वच्छता का संदेश

शहर का शानदार व्यू देखने के लिए लोग नाहरगढ़ पहाड़ की ओर रुख करते हैं लेकिन उसे गंदा भी कर बैठते हैं। विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर लोगों ने वहां अल सुबह साफ सफाई की और स्वच्छता का संदेश दिया। शहर के रुक्मणी बिरला हॉस्पिटल, वर्ल्ड हेल्थ केयर सोसायटी, आर.टी.डी.सी पड़ाव रेस्तरां व ट्रेक एन टॉक की ओर से प्लॉगिंग हाइक का आयोजन किया गया जिसमें शहरवासियों ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया और नाहरगढ़ पहाड़ पर फैली गंदगी की साफ-सफाई की। 

हाथों में ग्लवज पहन किया कोना-कोना साफ — इस दौरान नाहरगढ़ पर अनूठा दृश्य देखने को मिला। सुबह-सुबह लोगों ने हाथों में ग्लवज पहनकर कैरी बैग में पहाड़ पर फैले कचरे को समेटा। इस गतिविधि में 100 से अधिक लोग शामिल हुए। साफ सफाई पूरी होने के बाद स्पीच हुई जिसमें लोगों ने पर्यावरण को अच्छा बनाए रखने के लिए स्वच्छता की भूमिका को जाना। इस अवसर पर उपस्थित पार्षद भूपेंद्र मीणा ने कहा कि पर्यावरण को  साफ रखने का जिम्मा हम पर ही है इसीलिए यह आदत में बना लीजिए कि कहीं भी प्रकृति के नजदीक किसी स्थान पर ऐसी गंदगी मिले जिसे आप साफ कर सकते हैं तो उसे जरूर करें।

रुक्मणी बिरला हॉस्पिटल के डॉ. अभिनव शर्मा ने कहा कि ग्लोबल वार्मिंग और निरंतर हो रहे वनों के कटाव के कारण आने वाले दिनों में जल संकट की समस्या और विकराल हो सकती है। अगर पृथ्वी के आधारभूत तत्व बचे रहेंगे तो वनस्पतियों और जीवों का अस्तित्व बचा रहेगा। हमें अपनी भौतिक जिम्मेदारियों को समझना होगा। जल संरक्षण एवं पर्यावरण की रक्षा करना सभी का सामूहिक दायित्व है। रुक्मणी बिरला हॉस्पिटल मैनेजमेंट टीम से हरसिमरन सिंह ने सभी लोगो को इस काम मे योगदान देने के लिये सराहा। वर्ल्ड हेल्थ केअर सोसाइटी की टीम से मौजूद अभिनीत सिंह, ओम शर्मा, हर्षवर्धन शर्मा एवं सचिन शर्मा ने सभी लोगो को इस तरह के आयोजन मे ज्यादा से ज्यादा भाग लेने के लिए प्रेरित किया वहीं ट्रेक एन टॉक कि टीम से अखिल पवार ने भी सभी को पर्यटन स्थलों को साफ रखने की बात पर जोर दिया।