Home » जल्द आ रही है नई  ह्यूंडई वेन्यू
Segovia Alcazar illuminated
Automobile Featured

जल्द आ रही है नई  ह्यूंडई वेन्यू

देश की पहली स्मार्ट मोबिलिटी सॉल्यूशन प्रोवाइडर और शुरुआत से ही सबसे बड़ी निर्यातक ह्यूंडई मोटर इंडिया लिमिटेड ने आज जून, 2022 में नई ह्यूंडई वेन्यू को पेश करने का एलान किया। नई ह्यूंडई वेन्यू 2022 की बहुप्रतीक्षित कॉम्पैक्ट एसयूवी है और Live the Lit life’की व्यापक थीम के साथ ग्राहकों की अपेक्षाओं को पूरा करेगी।

इस मौके पर ह्यूंडई मोटर इंडिया लिमिटेड के एमडी एवं सीईओ श्री उनसू किम ने कहा,एक अग्रणी मोबिलिटी सॉल्यूशन प्रोवाइडर के तौर पर ह्यूंडई ने भारत में ब्लॉकबस्टर प्रोडक्ट्स को पेश करने के मामले में नए मानक स्थापित किए हैं। प्रोग्रेस फॉर ह्यूमैनिटी के हमारे विजन के माध्यम से हम ग्राहकों के अनुभव को लगातार समृद्ध कर रहे हैं और हमने वैश्विक स्तर पर नई टेक्नोलॉजी को तेजी से अपनाया है। भारतीय ग्राहकों ने ह्यूंडई के प्रति अपना प्यार एवं भरोसा जताया है और हम 2020 एवं 2021 में सबसे ज्यादा बिकने वाले एसयूवी ब्रांड रहे। ह्यूंडई में हम अनूठे और रोमांचक प्रोडक्ट्स के साथ अपने प्रिय ग्राहकों को रोमांचित करते रहेंगे और मुझे इस साल जून में नई ह्यूंडई वेन्यू की लॉन्चिंग का एलान करते हुए खुशी हो रही है। मुझे विश्वास है कि नई ह्यूंडई वेन्यू भारत और निर्यात बाजारों के ग्राहकों को रोमांचित करती रहेगी।

डेवलपमेंट कॉन्सेप्ट: नई ह्यूंडई वेन्यू को नई पीढ़ी के भारतीय ग्राहकों की अपेक्षाओं को पूरा करने के लक्ष्य के साथ डिजाइन किया गया है, जो फ्यूचर टेक, स्पेशियस इंटीरियर, कंफर्ट, स्टाइल एवं सेफ्टी चाहते हैं। बोल्ड और प्रीमियम अपील के लिए डिजाइन की गई नई ह्यूंडई वेन्यू अपनी सॉलिड प्रजेंस से सबको लुभाएगी। इसे ह्यूंडई की सेंसुअस स्पोर्टीनेस डिजाइन लैंग्वेज से प्रेरित होकर बनाया गया है। इसका डेवलपमेंट कॉन्सेप्ट एक ऐसे डिजाइन पर केंद्रित है, जो ट्रेंडी, यूनिक, स्टाइलिश और अपबीट हो तथा इसके साथ ही नई ह्यूंडई वेन्यू को बोल्ड एवं बिग पर्सोना को ध्यान में रखकर भी बनाया गया है, जिसमें इंटीरियर स्पेस एवं कंफर्ट के साथ ही एक्सटीरियर डिजाइन पर भी फोकस है।

स्टाइल पर दिया गया ध्यान: नई ह्यूंडई वेन्यू में एक कॉन्फिडेंट बॉडी फॉर्म दिखती है, जो ह्यूंडई की सिग्नेचर डिजाइन लैंग्वेज पर एकदम खरी है। इसकी बड़ी और बोल्ड झलक नई ह्यूंडई वेन्यू को प्रीमियम और फ्यूचरिस्टिक अपील देती है। ह्यूंडई के डिजाइनर्स ने नई ह्यूंडई वेन्यू में एसयूवी की प्रजेंस को और व्यापक किया है, जिसमें डार्क क्रोम फ्रंट ग्रिल इस एसयूवी की अत्याधुनिक डिजाइन को खास बनाती है और मजबूत व शानदार इंप्रेशन देती है।

बोल्ड एवं डायनामिक स्टाइलिंग एलिमेंट के बेहतरीन इंटीग्रेशन के साथ सामने के हिस्से को वाइडर और कॉन्फिडेंट लुक दिया गया है। नई ह्यूंडई वेन्यू के रियर सेक्शन में अनूठे वर्टिकल डिजाइन के साथ कनेक्टिंग एलईडी टेल लैंप की खूबी दी गई है, जो इस सेगमेंट में पहली बार है। कनेक्टिंग एलईडी टेल लैंप पीछे पूरे हिस्से पर है और इसके डिजाइन को फ्यूचरिस्टिक और थोड़ा अलग लुक देते हैं, साथ ही हेक्सागोनल कट क्रिस्टल डिजाइन से इसे लक्जरियस एवं हाई-टेक अपील मिलती है। इसके रियर को इस तरह से डिजाइन किया गया है, जिससे नई ह्यूंडई वेन्यू को सबसे अलग बड़ा एवं वाइड लुक मिले।

नई पीढ़ी के ग्राहकों के लिए रोमांचक अनुभव सुनिश्चित करते हुए ह्यूंडई मोटर इंडिया ने MZ लैब स्थापित की है, जिसके माध्यम से एचएमआई के इकोसिस्टम में नई पीढ़ी के प्रोफेशनल्स को जोड़ा गया है, जो ग्राहकों को खुश करने के लिए नए और इनोवेटिव आइडिया देते हैं। MZ पीढ़ी के ग्राहकों की जरूरतों और अपेक्षाओं के अनुरूप ह्यूंडई ने ‘Live the Lit life’की अवधारणा पर कदम बढ़ाए हैं, जो नई ह्यूंडई वेन्यू को ग्राहकों के लिए उनके सफर में एक नया लिट स्पेस बनाकर पेश करती है।

16 जून, 2022 को लॉन्च होने जा रही नई ह्यूंडई वेन्यू ग्राहकों के जीवन में खुशी और रोमांच लाएगी और उन्हें जीवन को रोमांच के साथ जीने का मौका देगी। ट्रेंडी एक्सपीरियंस, लेटेस्ट टेक और ड्राइविंग प्लेजर को इंटीग्रेट करते हुए ह्यूंडई ने नई ह्यूंडई वेन्यू को तैयार किया है, जो सबसे अलगऔर बोल्ड होगी और युवाओं को ड्राइव के लिए प्रेरित करेगी। लिट लाइफ ह्यूंडई की तरफ से ग्राहकों की अपेक्षाओं का प्रतिरूप है, जिसे उनकी लाइफस्टाइल, इंटरेस्ट और पैशन से समझा जा सकता है।