जेमफ़ील्ड्स को यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि इसी जून महीने में इसकी रूबी नीलामी में मोजाम्बिकन रूबीज (माणिक) की एक असाधारण जोड़ी बिक्री के लिए रखी जाएगी।
लगभग 61.50 कैरट, क्रमशः 32.50 और 29 कैरट वजन के ये असाधारण रत्न हैं। उच्चतम-गुणवत्ता से तराशी गई 5 कैरट से अधिक की रूबीज अत्यंत दुर्लभ हैं और आशा है कि इनमें से प्रत्येक रत्न एक बार तराशने और चमकाने के बाद भी 10 कैरट से ऊपर के होंगे। और अपने शानदार आकार के साथ यह जोड़ी एक असाधारण चटकीली लाल रंगत और विलक्षण पारदर्शी चमक के लिए उल्लेखनीय है।
इन रत्नों में प्रथम रत्न नवम्बर 2021 में निकाला गया था और उसके बाद द्वितीय रत्न फरवरी 2022 में मिला। ये दोनों ही मोंतेपुएज़ रूबी माइनिंग के मुग्लोटो माइनिंग खदान से निकले थे। दुनिया के कुछ सबसे असाधारण रूबीज मुग्लोटो में पाई गई हैं, यह दूसरे दर्जे की धरोहर (डिपॉजिट) है जिसमें प्राचीन पैलियो-चैनल्स के समानांतर कचारी प्रवाहों द्वारा संचित किये गए हैं। वर्ष 2014 के बाद से जेमफ़ील्ड्स को मुग्लोटो से ‘आईज ऑफ़ द ड्रैगन’ और ‘राइनो रूबी’ सहित अनेक असामान्य रूप से बड़े और असाधारण रूबीज की नीलामी का सम्मान प्राप्त है। मुग्लोटो रूबीज कोई 500 मिलियन (50 करोड़) वर्ष पहले बनी थीं और प्राचीन नदी तालों के साथ-साथ वक्त के थपेड़ों में केवल उच्चतम गुणवत्ता के माणिक रत्न बच पाए।
रूबीज की यह ताजा जोड़ी जेमफील्ड के जून 2022 की रूबी नीलामी में शामिल होंगी जिसका आयोजन बैंकॉक, थाईलैंड में होने जा रहा है। उनकी बिक्री से प्राप्त राशि का एक हिस्सा मोजाम्बिक में क्विरिम्बास नैशनल पार्क को दान में दिया जाएगा, जो जेमफ़ील्ड्स का दीर्घकालिक संरक्षण सहयोगी है।
जेमफ़ील्ड्स के उत्पाद और विक्रय के मैनेजिंग डायरेक्टर, ऐड्रिअन बैंक्स ने कहा कि, “मैं रूबीज की इस जोड़ी का अनावरण करने के लिए बेहत उत्सुक हूँ। उनके आकार, स्पष्टता, और रंग का मेल शानदार है। हमें आशा है कि एक बार तराशे और पॉलिश किये जाने के बाद इन बेहतरीन रूबीज में से प्रत्येक 10 कैरट से अधिक का चटकीला लाल माणिक बन जाएगा जिनमें किसी सुधार की कोई ज़रुरत नहीं होगी। हमें यह भी यकीन है कि इनमें बोली जीतने वालों के लिए दुर्लभ और सम्मोहक प्रस्ताव का निरूपण करते हुए मैचिंग जोड़ी बनने की जबरदस्त संभावना है।”
Add Comment