जयपुर, 30 मई 2022। शर्मा ग्रुप द्वारा संचालित सुपरमार्केट्स का एक नेटवर्क आईपर मार्ट अगलें 4 वर्षो के दौरान राजस्थान में 500 ग्रोसरी सुपरमार्केट्स खोलने जा रहा है। इस कड़ी में शर्मा ग्रुप जयपुर शहर में पहले से ही दो मेगा मार्ट्स का शुभारंभ कर चुका है। ये 500 स्टोर राजस्थान के सभी प्रमुख जिलों, उप-जिलों, तहसील, मुख्यालयों एवं उन निकटवर्ती कस्बों में खोले जायेंगे, जहां आम आदमी वहनीय एवं गुणवत्ता युक्त वस्तुओं से वंचित है।
आईपर मार्ट ने रविवार को आगरा रोड़ स्थित अपने स्टोर पर जयपुर मेयर श्रीमती मुनैश गुर्जर के मुख्य आतिथ्य में एक लक्की ड्रा का आयोजन किया, जिसमें आईपर मार्ट के निदेशक शिव बिहारी ने अपने ग्राहकों को एलईडी एवं अन्य उपहारों से सम्मानित किया।
आईपर मार्ट के निदेशक शिव बिहारी शर्मा एवं पारिवारिक भागीदारों ने बताया कि, अपने सामाजिक दायित्व के निवर्हन की दिशा में आईपर मार्ट दस हजार से ज्यादा लोगों को रोजगार प्रदान करेगा। इसमें महिलाओं एवं वंचित व असक्षम लोगों को प्राथमिकता दी जायेगी, साथ ही आईपर मार्ट सभी कार्यस्थलों पर निःशुल्क प्रशिक्षण उपलब्ध करायेगा, ताकि उनके विजन में वृद्धि हो एवं अपने जीवन में बडे़ लक्ष्य हासिल कर सके। आईपर मार्ट की सोशल आउटरीच के माध्यम से अधिक से अधिक परिवारों तक अपनी पहुंच कायम करना है। आईपर मार्ट मैम्बरशिप कार्ड्स जारी कर, घर घर तक डिलिवरी की सुविधा भी पूरे राजस्थान में प्रदान करेगा।
Add Comment