देश में सिंगिंग टैलेंट को संगीत के क्षेत्र में करियर बनाने में मदद का हाथ बढ़ाते हुए उनलू (Unlu) ने अपनी तरह का पहला सिंगिंग टैलेंट शो ऑनलाइन प्लेटफॉर्म स्म्यूल (Smule) पर लॉन्च किया है। इस पार्टनरशिप के जरिए उनलू ने देश के कोने-कोने से प्रतिभाओं को खोजने और उनको म्यूजिक इंडस्ट्री में लॉन्च करने के प्रयास में कोई कसर नहीं छोड़ी है।
सिंगिंग टैलेंट के सपनों को पंख लगाने के अलावा यह शो प्रतिभागियों को जानेमाने प्लेबैक सिंगर और शो के जज अभय जोधपुरकर के सामने अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर देगा। फिल्म ‘जीरो’ में अभिनेता शाहरुख खान के लिए गाने से अभय को काफी प्रसिद्धि मिली थी। इसके अलावा कंपनी ऐसे कई अन्य डिजिटल टैलेंट शो लाने की तैयारी कर रही है, ताकि वैश्विक स्तर पर सिंगिंग के बेस्ट टैलेंट को सामने लाया जा सके।
इस बारे में अपनी टिप्पणी में उनलू की हेड, पार्टनरशिप्स, तनशा बत्रा ने कहा,‘भारत में सिंगिंग के क्षेत्र में टैलेंट भरपूर है जिसको अवसर नहीं मिला है और यदि उनको अवसर दिया जाए तो वे वैश्विक मंच पर प्रदर्शन कर सकते हैं और दुनिया को मंत्रमुग्ध करने की क्षमता रखते हैं। डिजिटल प्लेटफॉर्म का उपयोग करते हुए हम देशभर से ऐसे टैलेंट की खोज करना चाहते हैं और म्यूजिक में उनको करियर बनाने में मदद करना चाहते हैं। पिछले दो महीने में इस तरह का यह हमारा तीसरा टैलेंट शो है और हम ऐसे कई और शो लाने वाले हैं, क्योंकि प्रतिभाओं की तलाश कभी पूरी नहीं होती।’
बड़ी संख्या में प्रतिभाशाली सिंगर्स केरोके पर आधारित प्लेटफॉर्म स्म्यूल का उपयोग प्रैक्टिस के लिए करते हैं औ इसलिए उनलू इसका उपयोग देश में बेहतरीन सिंगर्स की तलाश के लिए कर रहा है। यह पहला अवसर है कि प्रतिभागियों को शो में विजेता बनने और म्यूजिक करियर में आगे बढ़ने का मौका दे रहा है। टॉप 60 सिंगर्स को उनलू की टीम अपने खर्च पर तीन महीने की विशेष ट्रेनिंग का अवसर देगी, जिसमें मेंटर्स उनको अपना पहला गाना लॉन्च करने में मदद करेंगे। देश के दूरदराज के इलाकों में बैठी सिंगिंग प्रतिभाओं के लिए भी यह प्रतिभा प्रदर्शन का एक मौका है जिसके लिए केवल एक र्स्माटफोन और इंटरनेट की जरूरत है।
स्म्यूल के प्रेसिडेंट बिल ब्रैडफोर्ड ने कहा, ‘संगीत की जोड़ने की क्षमता इतनी सुस्पष्ट पहले कभी नहीं थी जितनी आज की दुनिया में है। स्म्यूल दुनिया के हर कोने से प्रतिभाशाली सिंगर्स को आकर्षित करता है और भारत भी कोई अपवाद नहीं है। प्रतिभा खोज के लिए अगले शो के लिए उनलू से साझेदारी कर हम बेहद उत्साहित हैं और हमें गर्व है कि हम ऐसे प्लेटफॉर्म हैं जहां सिंगर्स की अगली पीढ़ी अपने गायन और कौशल का प्रदर्शन कर सकती है। आने वाले कल के सिंगिंग सितारों के आवेदन का हम हम बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।’
यह शो इस बात का बेहतरीन उदाहरण है कि कैसे उनलू युवा प्रतिभागों के लिए संभावनाओं की तलाश में डिजिटल माध्यमों का उपयोग कर रही है। खास बात यह है कि प्रतिभागियों को शो में सिंगिंग के लिए हिन्दी, तमिल या मलयालम में से भाषा चुनने का अवसर भी मिलेगा। उनको शो के जज फीडबैक देंगे और उनलू पर मेंटर्स से सपोर्ट भी मिलेगा। हाल ही में उनलू ने ऐसा ही एक शो उनलू सिंगिंग स्टार्स सोशल वीडियो प्लेटफॉर्म ट्रिलर पर आयोजित किया था।
Add Comment