एमपी बिरला सीमेंट द्वारा टेक्नोक्रेटस काँफ्रेंस का आयोजन उदयपुर में किया गया। इस काँफ्रेंस में शहर के इंजिनियर्स व आर्किटेक्ट शामिल हुए। इस अवसर पर एमबीम विश्वविद्यालय के डॉ शैलेश चौधरी द्वारा भूकंपरोधी निर्माण पर महत्वपूर्ण जानकारी दी गई। जोनल सेल्स मेनेजर श्री रूपेंद्र मील व रीजनल मेनेजर श्री दिनेश जोशी द्वारा सभी इंजिनियर्स व आर्किटेक्ट का स्वागत किया गया। कस्टमर सर्पोट हैड श्री दीपेश शर्मा ने कंपनी व उसके उत्पादों से अवगत करवाया। उन्होंने कहा एमपी बिरला सीमेंट अपने आप को एक सोल्युशन बेस कंपनी के रूप में ग्राहकों के सामने प्रेषित करती है। इसके उत्पाद एक बेहतरीन गुणवत्ता के हैं चाहे व सीमेंट में चेतक, परफेक्ट प्लस, सम्राट एडवांसड, मल्टिसेम व कोंक्रीसेम हो या फिर परफेक्ट प्लस वॉलपुट्रटी व वाटरप्रफींग केमिकल हो। यह कंपनी पीछले 54 वर्षों से निरंतर राजस्थान में अपनी सेवा दे रही है।
इस कार्यशाला में कंपनी के उदयपुर शाखा के सभी अधिकारी व स्थानीय सेल्स प्रमोटर्स उपस्थित रहे।
Add Comment