Home » वीमेंस टी20 से जुड़ा माय11 सर्कल
Business Featured

वीमेंस टी20 से जुड़ा माय11 सर्कल

गेम्स24×7 के फैंटसी स्पोर्ट्स प्लेटफॉर्म माय11सर्कल ने आगामी वीमेंस टी20 चैलेंज 2022 से ऑफिशियल टाइटल स्पॉन्सर के रूप में जुड़ने के लिए करार किया है।

2019 में लॉन्च किए गए माय11सर्कल ने बाजार में अपनी अलग पहचान बनाई है। पिछले साल इसके यूजर बेस में 100 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई थी। प्लेटफॉर्म भारत के उत्साही, जानकार और विवेकवान स्पोर्ट्स फैन से सक्रियता के साथ जुड़ता है और उन्हें उनके कौशल के लिए रिवार्ड देता है।

गेम्स24×7 के सह-संस्थापक एवं सह-मुख्य कार्यकारी अधिकारी भविन पांड्या ने कहा, ‘हम आगामी वीमेंस टी20 चैलेंज 2022 के टाइटल स्पॉन्सर बनकर उत्साहित हैं। पिछले कुछ वर्षों में क्रिकेट की दुनिया में सबसे प्यारा बदलाव हुआ है महिला क्रिकेट की बढ़ती लोकप्रियता के रूप में। इस प्रतियोगिता में दुनिया की कुछ सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटर्स जुटेंगी, जो महिला क्रिकेट की बढ़ती लोकप्रियता को नई ऊंचाई देंगी और दुनियाभर में क्रिकेट के प्रशंसकों एवं समर्थकों को उत्साह से भर देंगी।’

इस साल वीमेंस टी20 चैलेंज में 23 से 28 मई के बीच पुणे के एमसीए स्टेडियम में चार मैच खेले जाएंगे। वीमेंस टी20 चैलेंज में दक्षिण अफ्रीका, इंग्लैंड, वेस्टइंडीज और ऑस्ट्रेलिया से 12 अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी हिस्सा लेंगी। इसमें भाग लेने वाली प्रमुख खिलाड़ियों में स्मृति मंधाना, हरमनप्रीत कौर, शेफाली वर्मा, लौरा वाल्वार्ट, सोफी एकलेस्टोन और डिएंड्रा डोटिन के नाम शामिल हैं।

हाल ही में माय11सर्कल ने लखनऊ सुपर जायंट्स के साथ ऑफिशियल टाइटल स्पॉन्सर के तौर पर जुड़ने का एलान किया था। तीन साल के इस करार के तहत लखनऊ टीम की जर्सी पर माय11सर्किल का लोगो नजर आएगा।