ऑल्ट बालाजी पर अपहरण सीजन 1 के साथ कामयाबी के झंडे गाड़ने और दर्शकों को एक हैरतअंगेज मोड़ पर छोड़ने के बाद इसका दूसरा सीजन लौट आया है रोमांच एवं ऐक्शन से भरपूर थ्रिलर ड्रामा अपहरण 2 की स्ट्रीमिंग बहुत जल्द शुरू होने वाली है ऑल्टबालाजी ने गुरूवार 19 मई को इस बेहद पसंदीदा सीरीज का ट्रेलर जारी किया जिसे देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि यह निश्चित रूप से एक धमाकेदार सीजन होगा मनोरंजन से भरपूर हास्या जबरदस्त ऐक्शेन सीक्वेंस और थिरकाने वाले म्यूजिक के साथ अपहरण 2 अपने पहले सीजन की कामयाबी को दोहराने के लिये पूरी तरह से तैयार है।
रंजना की भूमिका निभाने के बारे में निधि सिंह ने कहा इस सीजन में मेरा किरदार रंजना परेशानियों से जूझ रहा है और उसका पति रुद्र उसकी मदद के लिये जमीन-आसमान एक कर देगा चाहे कहानी के कठिन मोड़ हों या रोमांचक किरदार या फिर पैरों को थिरकाने वाले गाने निर्माताओं ने इस बार काफी बेहतर काम किया है यह शो अपने पहले एपिसोड से ही रोमांचक हो जाता है मैं एकता की शुक्रगुजार हूँ जिन्होंने इस बेहतरीन शो के दूसरे सीजन में भी मुझे लिया यह सीजन दर्शकों के लिये एक सौगात होगा।”
अपनी भूमिका के बारे में स्नेहिल दीक्षित मेहरा यानि गिल्लौरी ने कहा पहले सीजन की क्रियेटिव डायरेक्टर रहने के बाद दूसरे सीजन में ऐसी मजेदार विचित्र लेकिन महत्वपूर्ण भूमिका निभाना मेरे लिये काफी आनंददायक रहा है गिल्लौरी की भूमिका निभाने में काफी मजा आया मेरा किरदार बहुत अजीब और मजेदार है जो शो के मनोरंजन को बढ़ाता है। इसके अलावा शो के ट्विस्ट्स और टन्र्स दर्शकों को आश्चर्य में डाल देंगे। मैं इस बात का बेसब्री से इंतजार कर रही हूँ कि ऑल्टबालाजी के दर्शक जबर्दस्त ऐक्शन, ड्रामा और एडवेंचर के इस सफर को देखना शुरू करें। इसके अलावा मैं एकता आर. कपूर को भी धन्यवाद देती हूँ जिन्होंने मुझ पर भरोसा किया। यह उनके कारण ही संभव हुआ है।”
भव्य अंदाज में बनाये गये शो अपहरण 2 में अरुणोदय सिंह रुद्र श्रीवास्तव की भूमिका निभायेंगे जो हरिद्वार के घाट से निकलकर सर्बिया की बर्फीली वादियों में एक अत्यंत गुप्त मिशन के लिये पहुँचता है। यह एक ऐसा मिशन है जिसे दर्शक बस देखते ही रहना चाहेंगे। शो के ट्रेलर में निधि सिंह रंजना श्रीवास्तव की भूमिका में दिखाई गई हैं। वह रुद्र की पत्नी है और नशे की लत से जूझ रही है। ट्रेलर में गिल्लौरी की भूमिका निभा रहीं स्नेहिल दीक्षित मेहरा भी नजर आ रही हैं। गिल्लौरी एक रहस्यमयी, लेकिन मनोरंजक किरदार है, जो अपने मजाकिया अंदाज से हमारा दिल जीत लेती है!
इस शो में सानंद वर्मा सत्यनारायण दुबे का किरदार निभा रहे हैं। वह रंजना का पुराना प्रेमी है और यह किरदार भी सर्बिया में रुद्र के साथ कॉमेडी करता नजर आता है।
थ्रिलर ड्रामा अपहरण 2 में इन सारे ऐक्शन से पर्दा उठते देखिये 24 मई से सिर्फ ऑल्ट् बालाजी पर।
Add Comment