भारत की प्रमुख रियल एस्टेट कंसल्टिंग फर्म, सीबीआरई साउथ एशिया प्राइवेट लिमिटेड ने आज आज जयपुर, राजस्थान में अपना ऑपरेशन शुरू करने की घोषणा की। यह नया वर्कस्पेस पूरे उत्तर भारत में बढ़ते कस्टमर बेस के लिए समर्पित टचपॉइंट के रूप में काम करेगा।
80 से अधिक शहरों में उपस्थिति के साथ, नया वर्कस्पेस भारत में कंपनी का 11वां कार्यालय होगा, जो ऑफिस, रिटेल, रेजिडेंशियल, इंडस्ट्रियल एंड लॉजिस्टिक्स, डेटा सेंटर्स, हेल्थकेयर एंड एजुकेशन, लाइफ साइंसेज, होटल्स, गवर्नमेंट और आल्टरनेट इनवेस्टमेंट्स आदि के क्षेत्र में अपनी नेक्स्ट जेनरेशन ऑफरिंग्स को लगातार बढ़ रहे क्लाइंट बेस तक पहुंचाएगा।
लोकल मार्केट पर फोकस करते हुए, सिंगल ऑपरेटिंग मॉडल के तहत कंपनी की प्रमुख पहलों में – फेसिलिटीज, ट्रांजैक्शन एंड प्रोजेक्ट मैनेजमेंट, इनवेस्टमेंट मैनेजमेंट, अप्रेजल और वैल्यूएशन, प्रॉपर्टी लीजिंग, स्ट्रेटजिक कंसल्टिंग, प्रॉपर्टी सेल्स, मॉर्टगेज सर्विसेस और डेवलपमेंट सर्विसेस जैसी एकीकृत सेवाएं शामिल है।
सीबीआरई की क्लाइंट-सेंट्रिसिटी वाली बिजनेस प्रियोरिटीज के साथ, यह विस्तार कंपनी को हाई सर्विस लेवल्स को बनाए रखते हुए और इसके क्लाइंट्स को सटीक, समयबद्ध प्रॉपर्टी एकाउंटिंग और रिपोर्टिंग उपलब्ध कराते हुए एफिशिएंट ट्रांजिशन, राजस्व को अधिक से अधिक करने और ऑपरेशनल कॉस्ट को कम करने में सक्षम बनाएगा।
“सीबीआरई ने हमेशा बेहतरीन सेवाएं उपलब्ध कराने को प्राथमिकता दी है। जयपुर में हमारा बढ़ता फुटप्रिंट अपने ग्राहकों के प्रति हमारी प्रतिबद्धता को मजबूत करने की दिशा में एक और कदम है। नया वर्कस्पेस हमें विश्व स्तरीय टैलेंट तक एक्सेस देगा जो हमें शहर को ऑफर करना है।” अंशुमान मैगजीन, इंडिया, चेयरमैन और सीईओ – साऊथईस्ट एशिया, मिडल ईस्ट एंड अफ्रीका, सीबीआरई
नया वर्कप्लेस रियल एस्टेट ओनर्स, डेवलपर्स, कॉरपोरेट्स, निवेशकों और कर्जदाताओं के लिए वैल्यूएशन और सलाहकार सेवाएं भी उपलब्ध कराएगा। इंडस्ट्री-लीडिंग इनसाइट्स पैदा करने के लिए सीबीआरई की वैल्यूएशन और एडवाइजरी टीम स्पेशलाइज्ड एक्सपर्टाइज और एक्सक्लूसिव टेक टूल्स को साथ ले आती है, जो इंफॉर्म्ड निर्णय लेने में सक्षम बनाता है। अपने ग्राहकों की विविध जरूरतो को पूरा करने के लिए सीबीआरई पूरी तरह से तैयार है।
ये सेवाएं, रिस्क को कम करने वाले सॉल्यूशंस जिसमें रिस्क मॉनिटरिंग सर्विसेस, टेक्निकल एंड अप्रूवल ड्यू डिलीजेंस, कैश फ्लो प्रोजेक्शंस और अन्य वैल्यू एडेड सॉल्यूशंस के साथ ग्राहकों को मदद करती हैं। जयपुर मार्केट में विस्तार के साथ, कंपनी का लक्ष्य सीबीआरई जैसे विश्वसनीय और भरोसेमंद वैल्यूअर्स के जरिए बाजार की जरूरतों को पूरा करना है।
सीबीआरई का लक्ष्य अपने ग्राहकों को इनोवेटिव, कस्टमाइज्ड, क्वालिटी-ओरिएंटेड और लागत प्रभावी सॉल्यूशंस मुहैया कराने के लिए लोगों, सेवाओं और ज्ञान को एक साथ लाना है।
Add Comment