हाइड्रो पावर क्षेत्र में सुविज्ञता रखने वाली प्रीमियर सिविल कंस्ट्रक्शन कंपनी, पटेल इंजीनियरिंग ने आज घोषणा की है कि उसे “भारत में जम्मू एवं कश्मीर के किश्तवार जिले में डायवर्सन टनल, कंक्रीट ग्रेविटी डैम, इंटेकप्रेशर शाफ्ट्स, अंडर ग्राउंड पावर हाउस और टेलरेसटनल (लाट 1) क्वार एचई प्रोजेक्ट्स के निर्माण” कार्य के लिए 2,461 करोड़ रूपये का (क्वार एचई प्रोजेक्ट) कांट्रैक्ट प्राप्त हुआ है।
एनएचपीसी लिमिटेड (भारत सरकार के उपक्रम) और जेकेएसपीडीसी (जम्मू एवं कश्मीर सरकार के उपक्रम) के संयुक्त उपक्रम चेनाब वैली पावर प्रोजेक्ट्स लिमिटेड (अथॉरिटी) द्वारा चेनाब नदी की व्यापक हाइड्रो संभावना का दोहन करने के लिए क्वार एचई प्रोजेक्ट का निष्पादन किया जा रहा है. माननीय प्रधानमंत्री ने क्वार एचई प्रोजेक्ट की आधारशिला रखी।
जम्मू एवं कश्मीर के किश्तवार जिले में स्थित कंक्रीट ग्रेविटी डैम के साथ क्वार एचई प्रोजेक्ट एक रन ऑफ रिवर स्कीम है. चेनाब नदी पर सबसे गहरे आधार के ऊपर टॉप पर 195 मीटर की लंबाई के109 मीटर ऊंचे कंक्रीट ग्रेविटी डैमका निर्माण करने की योजना है. क्वार एचईपी 1975.54 एमयू (90% निर्भर वर्ष में) के अनुमानित जनरेशन के साथ 540 एमडब्ल्यू (4×135 एमडब्ल्यू ) प्रोजेक्ट है।
अथॉरिटी द्वारा कांट्रैक्ट के लिए स्वीकृति पत्र जारी किया गया है और कांट्रैक्ट के टर्म के अनुसार 48 महीनों की अवधि में कार्य पूरा होगा. कंपनी के पास पहले से ही समान भौगोलिक क्षेत्रों के साथ जम्मू और कश्मीर राज्य के आसपास के क्षेत्रों में तीन चल रही परियोजनाएं हैं, जो इस नई परियोजना के निष्पादन के लिए एक अतिरिक्त लाभ है।
Add Comment