देश की पहली स्मार्ट मोबिलिटी सेवा प्रदाता एवं अपनी शुरुआत से ही यात्री कारों की सबसे बड़ी निर्यातक ह्यूंडई मोटर इंडिया लिमिटेड ने आज भारत की सबसे बड़ी इंटीग्रेटेड पावर कंपनी व अग्रणी ईवी चार्जिंग इन्फ्रास्ट्रक्चर प्रोवाइडर टाटा पावर के साथ रणनीतिक गठजोड़ का एलान किया है। इसके तहत ह्यूंडई भारत में अपने डीलरशिप पर ईवी चार्जिंग नेटवर्क को मजबूत करेगी और ईवी को बढ़ावा देगी। इस गठजोड़ के माध्यम से ह्यूंडई मोटर इंडिया लिमिटेड क्वालिटी चार्जिंग इन्फ्रास्ट्रक्चर के विस्तार में अहम भागीदार बनकर सामने आएगी।
ह्यूंडई मोटर इंडिया लिमिटेड के एमडी व सीईओ श्री उनसू किम और टाटा पावर के सीईओ व एमडी डॉ. प्रवीर सिन्हा की उपस्थिति में हरियाणा के गुरुग्राम स्थित एचएमआईएल के मुख्यालय में ह्यूंडई मोटर इंडिया लिमिटेड एवं टाटा पावर ने इस एमओयू पर हस्ताक्षर किए।
एचएमआईएल के पास इस समय 29 शहरों में 34 ईवी डीलर्स का नेटवर्क है, जहां एसी 7.2 किलोवाट के चार्जर्स हैं और कंपनी देशभर में अपने डीलरशिप नेटवर्क में चार्जिंग इन्फ्रा को विस्तार देने का लक्ष्य लेकर चल रही है। डीसी 60 किलोवाट चार्जर से वाहन की चार्जिंग में लगने वाला समय एसी 7.2 किलोवाट चार्जर की तुलना में बहुत कम होता है। इन डीसी 60 किलोवाट चार्जिंग स्टेशनों से ग्राहकों की सहूलियत बढ़ेगी।
इस मौके पर ह्यूंडई मोटर इंडिया लिमिटेड के एमडी व सीईओ श्री उनसू किम ने कहा, ‘ह्यूंडई के ग्लोबल विजन ‘प्रोग्रेस फॉर ह्यूमैनिटी’को साकार करते हुए और हमारे नए ब्रांड डायरेक्शन ‘बियॉन्ड मोबिलिटी’के अनुरूप ह्यूंडई मोटर इंडिया को टाटा पावर के साथ साझेदारी का एलान करते हुए खुशी का अनुभव हो रहा है। इसके तहत हम देश में ईवी इकोसिस्टम को मजबूत करेंगे और सस्टेनेबल ट्रांसपोर्टेशन को लेकर लोगों की अवधारणा में बदलाव करते हुए आर्थिक समृद्धि एवं सामाजिक कल्याण के साथ सामाजिक दायित्व को इंटीग्रेट करने के ह्यूंडई के विजन को साकार करेंगे। इस तरह की रणनीतिक साझेदारी इलेक्ट्रिक वाहनों को अपनाने की गति को तेज करने में मददगार होगी, जिससे कार्बन न्यूट्रलिटी को लेकर राष्ट्रीय स्तर पर लक्ष्य को प्राप्त करना संभव होगा। यह पार्टनरशिप एचएमआईएल डीलरशिप पर एंड-टु-एंड ईवी चार्जिंग इन्फ्रास्ट्रक्चर के साथ-साथ एचएमआईएल के ईवी ग्राहकों को होम चार्जिंग की सुविधा देते हुए देश में इलेक्ट्रिक मोबिलिटी लक्ष्य की दिशा में बढ़ने में मददगार होगी। इससे ग्राहकों की सहूलियत बढ़ेगी और वे तेजी से इलेक्ट्रिक वाहनों को अपनाएंगे।’
इस साझेदारी पर टाटा पावर के सीईओ व एमडी डॉ. प्रवीर सिन्हा ने कहा,‘ह्यूंडई मोटर इंडिया के साथ हमारी साझेदारी भारत सरकार के नेशनल इलेक्ट्रिक मोबिलिटी मिशन प्लान के अनुरूप है और देश के क्लीन एनर्जी एवं नेट जीरो के लक्ष्य की दिशा में हमारी प्रतिबद्धता का प्रतीक है। ईवी चार्जिंग के मामले में टाटा पावर की विशेषज्ञता के साथ चार्जिंग सॉल्यूशन और देशभर में ह्यूंडई के इलेक्ट्रिक वाहन मिलकर सस्टेनेबल मोबिलिटी इन्फ्रास्ट्रक्चर का विकास करने और ईवी को अपनाने में मदद करेंगे।’
इस गठजोड़ के तहत ह्यूंडई के डीलरशिप लोकेशन पर पब्लिक ईवी चार्जिंग स्टेशन इंस्टॉल किए जाएंगे और ग्राहकों की सुविधा व सहूलियत के लिए उनके घर पर एंड-टु-एंड चार्जिंग सॉल्यूशन भी प्रदान किया जाएगा। ह्यूंडई डीलरशिप पर स्थापित किए जाने वाले चार्जिंग स्टेशन सभी ईवी ग्राहकों के लिए खुले रहेंगे और ह्यूंडई व टाटा पावर ईजेड चार्ज मोबाइल एप के जरिये इन्हें एक्सेस किया जा सकेगा।
एचएमआईएल अपने डीलरशिप पर स्थान एवं प्रशासनिक मंजूरी की व्यवस्था करेगी और टाटा पावर चार्जिंग स्टेशन का परिचालन व देखरेख करेगी। ह्यूंडई एवं टाटा पावर ईजेड चार्ज मोबाइल एप के माध्यम से ग्राहक आसानी से स्टेशन तक नेविगेट कर सकेंगे, पेमेंट कर सकेंगे, लाइव स्टेटस देख सकेंगे और चार्जिंग स्टेशन पर अपने लिए पहले से स्लॉट भी बुक कर सकेंगे, जिससे आसानी से वाहन चार्ज किया जा सके।
Add Comment