Home » श्री केशव सीमेंट एंड इंफ्रा की वित्त वर्ष 22 की बिक्री 43% बढ़ी
Business Featured

श्री केशव सीमेंट एंड इंफ्रा की वित्त वर्ष 22 की बिक्री 43% बढ़ी

कर्नाटक राज्य में सीमेंट का निर्माण और सोलर पावर जेनरेशन और वितरण करने वाली श्री केशव सीमेंट एंड इंफ्रा लिमिटेड (BSE-530977) ने वित्त वर्ष 22 के 12 महीने एवं चौथी तिमाही के अपने ऑडिटेड वित्तीय परिणामों की घोषणा की है।

वित्त वर्ष 22 की मुख्य विशेषताएं :  वित्त वर्ष 22 में एबिटडा और कर बाद लाभ मार्जिन क्रमशः 32.44% और  7.84%हुई, वित्त वर्ष 22 में परिचालन नकद प्रवाह  ₹24.27 करोड हुआ,  वित्त वर्ष 22 में ROE और  ROCEक्रमशः 41.95% और 11.18% हुआ, वित्त वर्ष 22 में सीमेंट कारोबार ने ₹90.60 करोड़ और सोलर पावर कारोबार ने ₹15.00 करोड़ का योगदान दिया,  वित्त वर्ष 22 में सीमेंट वॉल्यूम 33.44%बढ़कर 2,26,959 मेट्रिक टन हुआ जबकि सोलर पावर जनरेशन 22.20% बढ़कर 45,454 Kwh हुआ, वर्ष के दौरान कंपनी ने ₹40.00 करोड़ के टर्म लोन के साथ अपनी सोलर पावर प्लांट क्षमता 12 MW बढ़ायी है।

वित्त वर्ष 22 की चौथी तिमाही की मुख्य विशेषताएं: वित्त वर्ष 22 की चौथी तिमाही में एबिटडा और कर बादलाभमार्जिन क्रमशः 30.75% और 10.51%हुई, वित्त वर्ष 22 की चौथी तिमाही में सीमेंट कारोबार ने₹12.78 करोड का और सोलर पावर कारोबार ने ₹5.80 करोड़ का योगदान दिया।

कामकाज पर टिप्पणी करते हुए, श्री केशव सीमेंट एंड इंफ्रा लिमिटेड के चेयरमैन, श्री वेंकटेश कटवा ने कहा, ” वित्त वर्ष 22 हमारे लिए लैंडमार्क वर्ष रहा।हमने ₹116.09 करोड़ की आय और ₹9.10 करोडका कर बाद लाभ हासिल कर पहली बार ₹ 100 करोड़ आय का स्तर पार किया, जो हमारे लिए बड़ा माइलस्टोन है। कंपनी द्वारा सोलर पावर प्लांट के प्रति किए गए निवेश ने अब प्रतिफल देना शुरू कर दिया है। हमने मजबूत मार्जिन के साथ लाभप्रदता हासिल की है। आगे चलकर हम वित्त वर्ष 23 में कंपनी और भारतीय खपत  स्टोरी के बारे में अति आशावादी है