अमृत महोत्सव के उपलक्ष पर , विश्व श्रमिक दिवस न्युवोको विस्टास कॉरपोरेशन लिमिटेड के चित्तौड़ सीमेंट प्लांट अरनियाजोशी लाइमस्टोन माइंस में बड़ी धूमधाम से मनाया गया ! इस कार्यक्रम में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया ! प्रोग्राम के मुख्य अतिथि के रूप में डीजीएमएस उत्तरी -पश्चिमी आंचल उदयपुर क्षेत्र से पधारे डायरेक्टर आफ माइन्स सेफ्टी इलेक्ट्रिकल श्री सी. पलानी मलाई तथा चित्तौड़ सीमेंट के प्लांट मैनेजर श्री संजय त्यागी साहब एवं अन्य विभाग अध्यक्ष माइंस टीम के साथ उपस्थित थे ! विभिन्न कार्यक्रमों के आयोजन के साथ श्रमिक साथियों को प्रोत्साहित किया गया ! किसी भी देश के विकास में श्रमिकों का बड़ा योगदान रहता है ! और इसलिए हमारे श्रमिक भाई के उत्कृष्ट योगदान के लिए उन्हें पुरस्कृत भी किया गया !कार्यक्रम में आयोजित विद्युत सुरक्षा से संबंधित नुक्कड़ नाटक को सराहा गया ! श्री सी. पलानीमलाई साहब के उद्बोधन से न्युवोको विस्तार अनुग्रहित हुई ! माइंस के एजेंट श्री संजय त्यागी साहब एवं माइंस मैनेजर सोमनाथ बनर्जी ने डायरेक्टर साहब को आश्वासन दिलाया कि यहां डीजीएमएस के सुरक्षा मापदंडों का अनुपालन सदैव किया जायेगा! तत्पश्चात वृक्षारोपण के साथ प्रोग्राम को स्वल्पाहार के साथ समाप्त किया गया !
Add Comment