Home » बिरला सीमेंट लाइमस्टोन माइंस चित्तौड़गढ़ में मनाया गया अंतरराष्ट्रीय श्रमिक दिवस
Business Featured

बिरला सीमेंट लाइमस्टोन माइंस चित्तौड़गढ़ में मनाया गया अंतरराष्ट्रीय श्रमिक दिवस

अंतरराष्ट्रीय श्रमिक दिवस-2022 समारोह का आयोजनरविवार 1 मई कोबिरला सीमेंट लाइमस्टोन माइंस, जाई-सुरजना द्वाराखान सुरक्षा निदेशालय के उत्तर पश्चिम अंचल, भारत सरकार के तत्वावधान में किया गया।  कार्यक्रम में मुख्य अतिथि भारत सरकार के श्री राजीव ओमप्रकाश वर्मा, उपनिदेशक – विधुत, खान सुरक्षा निदेशालय, उदयपुर थे।  इस मौके पर आज़ादी के अमृत महोत्सव की वेला में इस वर्ष विशेष रूप से मनाएं जा रहे श्रमिक दिवसपर महात्मा गाँधी जी के वचन “कर्म ही पूजा है” विषय पर कार्यशाला कर उन्हें श्रृद्धांजलि अर्पित कीगयी।  श्री राजीव ओमप्रकाश वर्मा, उपनिदेशक – विधुतने इस अवसर पर उपस्थित श्रमिकों केसम्मुख श्रमिक दिवस की महत्ता पर प्रकाश डाला तथा श्रमिकों  के हितों के लिए हमेशा तत्पर रहने हेतु निर्देशित किया।  उप निदेशक, खान सुरक्षा ने बिरला सीमेंट लाइमस्टोन माइंस पर सुरक्षा सह टीम भावना द्वारा किये जा रहें कार्यो  पर ख़ुशी व्यक्त की।  इस अवसर पर श्री कैलाश पंवार, उपसभापति, नगर परिषद चित्तौड़गढ़ने अपने उद्भोदन में श्रमिकों के महत्व पर चर्चा करते हुए कहाँ की एक मजदूर देश के निर्माण में बहुमूल्य भूमिका निभाता है और उसका देश के विकास में अहम योगदान होता है। किसी भी समाज, देश, संस्था और उद्योग में काम करने वाले श्रमिकों की अहम भूमिका होती है। मजदूरों के बिना किसी भी औद्योगिक ढांचे के खड़े होने की कल्पना नहीं की जा सकती।कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री देवेंद्र के पटेल, वाईस प्रेसिडेंट, तकनिकी एवं विशिष्ट अतिथि श्री प्रदीप डी सिंह, ए वी पी ह्यूमन रिसोर्सेज एंड एडमिंस्ट्रेशन तथा श्री काशी कांत सिंह, माइंस विभाग बिरला सीमेंट वर्क्स थे।

इस मौके पर आकर्षक सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए। श्री लोकेश वैष्णव ने देशभक्ति गीतों के माध्यम से श्रमिक साथियों के काम के प्रति समर्पण भाव में उत्साह का जोश भर दिया।इस अवसर पर विगत वर्ष अपने अपने कार्यक्षेत्र में सर्वोच्च आयाम स्थापित करने पर 7  श्रमिक कामगारों को उल्लेखनीय सेवा पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया गया।  श्रमिक बंधू श्री सुनील सुहालका को ब्रेकर ऑपरेशन द्वारा सुरक्षा मापदंडो का पूर्ण पालन कर सर्वाधिक औसत उत्पादन देने के साथ साथ कोरोना उपयुक्त व्यवहार के साथ कार्य करने वसाथी कामगारों को भी कोरोना उपयुक्त व्यवहार कर ही कार्य करने हेतुप्रोत्साहित करने पर  सम्मानित कर पुरस्कृत किया गया।  इसी प्रकार श्री पूरण जी गिरी को हाउस कीपिंग, श्री गणपत सिंह चुण्डावत को पे लोडर, श्री पप्पू रावत को सेफ्टी, श्री खड़क सिंह को निश्चित समयावधि में मशीनो के रखरखाव करने पर, श्री गणेश सिंह को क्रशरके रखरखाव तथा श्री ऋषभ व्यास को रात्रि में खनन कार्य करने हेतु उचित रौशनी की उपलब्धता के लिए पुरस्कार दे कर सम्मानित किया गया ।