Home » बजाज आलियांज लाइफ इंश्योरेंस की वृद्धि दर 49 प्रतिशत
Business Featured

बजाज आलियांज लाइफ इंश्योरेंस की वृद्धि दर 49 प्रतिशत

भारत की प्रमुख निजी जीवन बीमा कंपनियों में से एक बजाज आलियांज लाइफ इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड ने वित्त वर्ष 2022 में 49.4 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज करके इंडिविजुअल रेटेड न्यू बिजनेस (आईबारएनबी) प्रीमियम में प्रभावशाली वृद्धि जारी रखी। कंपनी ने अपने उत्पादों की व्यापक रेंजअभिनव डिजिटल सेवाओं और एक मजबूत बिक्री नेटवर्क के दम पर अकेले मार्च 2022 के महीने में 39.3 फीसदी की उच्चतम वृद्धि (शीर्ष 10 निजी कंपनियों में) दर्ज की।

बजाज आलियांज लाइफ के एमडी और सीईओ तरुण चुघ ने कहा, ‘‘इंडिविजुअल रेटेड न्यू बिजनेस (आईबारएनबी) प्रीमियम में 49 प्रतिशत की मजबूत वृद्धि (आईआरएनबी के आधार पर निजी बाजार के टॉप 10 खिलाड़ियों में सबसे ज्यादा) के साथ पिछले वित्तीय वर्ष का समापन करते हुए हमें खुशी का अनुभव हो रहा है। यह व्यवसाय के मानकों पर हमारे समेकित प्रयासों का प्रतिबिंब है – जिसमें हमारे व्यवसाय की गुणवत्ता, दृढ़ता जिस पर हम ध्यान केंद्रित कर रहे हैं और किसी भी दीर्घकालिक वित्तीय लक्ष्यों की दिशा में निवेश करने के लिए एक पसंदीदा भागीदार बनने की दिशा में काम करने से संबंधित प्रयास शामिल हैं। हमने वित्तीय वर्ष का समापन न केवल एक मजबूत प्रोडक्ट पोर्टफोलियो के साथ किया, बल्कि एक समान रूप से मजबूत वितरण नेटवर्क के साथ ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों भागीदारों के एक मजबूत नेटवर्क के साथ भी हम आगे बढ़ते रहे हैं, जिसमें हमारे अपने एजेंट और प्रोप्रराइटरी सेल्स फोर्स भी शामिल हैं। ये प्रमुख पहलू हैं जो आने वाले वर्ष में भी हमारी मदद करेंगे। बजाज आलियांज लाइफ स्वयं सेवा और सहायता प्राप्त सेवा विकल्पों की एक पूरी रेंज के माध्यम से ग्राहकों की सेवा करने की दिशा में निवेश करना जारी रखे हुए है। हमें विश्वास है कि एक संगठन के रूप में हम अपने कदम आगे बढ़ाएंगे और कई और ग्राहकों को हमारे साथ अपने जीवन के लक्ष्यों को प्राप्त करने में सक्षम बनाने की दिशा में काम करेंगे!’’

बजाज आलियांज लाइफ आईआरएनबी प्रीमियम में 49.4 प्रतिशत की तेजी के साथ तेजी से बढ़ रही है, जबकि उद्योग में 15.7 फीसदी की वृद्धि हुई है और वित्त वर्ष 2022 में निजी जीवन बीमा कंपनियों की वृद्धि 21.9 प्रतिशत रही।  कंपनी का नियमित प्रीमियम औसत टिकट साइज भी बढ़कर वित्त वर्ष 202ं2 में 77,634 रुपए रहा, जबकि वित्त वर्ष 2021 में यह 57,782 रुपए था। इस तरह 34.4 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई है।

कंपनी ने वित्त वर्ष 2022 में आईआरएनबी के प्रीमियम में भी वद्धि दर्ज की, इस दौरान यह 3,686 करोड़ रुपए रहा, जबकि वित्त वर्ष 2021 में यह 2,468 करोड़ रुपए था। वित्त वर्ष 2022 में नवीनीकरण प्रीमियम में 22.4 प्रतिशत की वृद्धि देखी गई, जो वित्त वर्ष 2021 में 5,712 करोड़ रुपए से बढ़कर 6,991 करोड़ रुपए हो गया। बजाज आलियांज लाइफ के लिए ग्रोस रिटन प्रीमियम वित्त वर्ष 2022 में 16,127 करोड़ रुपए रहा, जबकि वित्त वर्ष 2021 में यह 12,025 करोड़ रुपए था।