पर्यावरण बचाने और स्वस्थ जीवन शैली को अपनाने के उद्देश्य से विद्याधर नगर स्टेडियम में गेल के तत्वाधान से विशाल पैदल रैली का आयोजन किया गया। इस दौरान सैंकड़ो लोगों ने रैली में बढ़चढ़कर भाग लिया। रैली को डीसीपी ट्रैफिक श्वेता धनखड़, गेल के उप प्रबंधक राहुल चौधरी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
कार्यक्रम में रुक्मणी बिरला हॉस्पिटल के हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ. ललित मोदी विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुए। रैली में बच्चों से लेकर वृद्धजन सभी ने उत्साह के साथ पैदल मार्च किया और पर्यावरण को बचाने का संदेश दिया। इस दौरान कूपन लॉटरी निकाल कर रैली में भाग लेने वाले 10 भाग्यशाली प्रतिभागियों को पुरस्कृत भी किया गया। रैली में शामिल हुए जनसैलाब को देखकर गेल के सभी पदाधिकारियों ने काफी सराहा।
Add Comment