Home » बिरला सीमेंट लाइमस्टोन माइंस ने लगाया निःशुल्क स्वास्थ्य परिक्षण शिविर
Featured Health Care

बिरला सीमेंट लाइमस्टोन माइंस ने लगाया निःशुल्क स्वास्थ्य परिक्षण शिविर

जयपुर, 25 अप्रैल 2022:बिरला कारपोरेशन लिमिटेड की बिरला सीमेंट लाइमस्टोन माइंस द्वारा ग्राम पंचायत आंवलहेड़ा में निःशुल्क एकदिवसीय स्वास्थ्य परीक्षण
शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में लगभग 150 मरीजों की जाँच कर मुफ्त दवाएं वितरित की गई। शिविर का शुभारम्भ ग्राम पंचायत के सरपंच श्रीमती
लीला देवी कुमावत एवं ग्राम विकास अधिकारी सीमा सोनी तथा जनप्रतिनिधि श्री रतन लालजी कुमावत आदि की उपस्थिति में बिरला सीमेंट वर्क्स के श्री विनोद पालीवाल, नरेंद्र मेनारिया, अरुण कुमार माली, एफ आर बक्शी, रतिकांत चौधरी व्दिगेंद्र सिंह सोलंकी द्वारा किया गया।बिरला सीमेंट लाइमस्टोन माइंस, माइनिंग
क्षेत्र के आसपास स्थित गावो में क्षेत्र के लोगों की जरुरत समझते हुए नियमित रूप से शिविरों का आयोजन कर रहा है।

शिविर में एम पी बिरला हॉस्पिटल एवं रिसर्च सेण्टर के अनुभवी डॉक्टर आशीष मौर्य तथा उनकी टीम द्वारा बारीकी से निरिक्षीण कर उचित परामर्श एवं दवाइयों का वितरण किया गया। शिविर में आने वाले लाभार्थियों में प्रमुखतः त्वचा रोग, खांसी, उक्त रक्तचाप, मधुमेय, दांत, गंठिया तथा नेत्र से सम्बंधित रोगियों की संख्या ज्यादा थी। मेडिकल टीम में श्री पुष्पकांत शर्मा, दीपक दाधीच, श्रीमती सुमित्रा सुथार, मोनिका योगी, श्री हेमंत कुमार शर्मा व महिपाल शामिल थे।

शिविर के आयोजन के बारें में बिरला सीमेंट वर्क्स के इकाई प्रमुख श्री सुनील सूद ने बताया की हम सामाजिक उत्तरदायित्व के प्रति हमेशा सजग रहते है तथा हमारे माइनिंग प्रोजेक्ट के आसपास के क्षेत्रों में इस प्रकार के शिविरों के आयोजन पहले भी किये जाते रहें हैं तथा आने वाले समय में भी ज्यादा से ज्यादा आयोजित किये जायेंगे।उन्होंने बताया की बिरला सीमेंट वर्क्स सतत विकास में हमेशा अग्रणी रहा है।कम्पनी को हाल ही में अपैक्स इंडिया फॉउंडेशन द्वारा सी.एस.आर. गतिविधियों के लिए स्वर्ण (गोल्ड) श्रेणी में चयनित किया गया हैI