एचडीएफसी बैंक ने राजस्थान सचिवालय में अपनी शाखा खोलने की घोषणा की हैं।
यह नई शाखा, जो राज्य में बैंक की पहली महिला शाखा भी है, इसका उद्घाटन राजस्थान सरकार की मुख्य सचिव सुश्री उषा शर्मा ने किया। इस अवसर पर श्री
हेमन्त गेरा, प्रधान सचिव, कार्मिक विभाग, सरकार भी उपस्थित रहे। एचडीएफसी बैंक राजस्थान के वरिष्ठ अधिकारी, जिनमें श्री प्रतीक शर्मा शाखा बैंकिंग प्रमुख मध्य भारत के साथ ही श्री प्रियांक विजय, सर्कल प्रमुख ने भी इस अवसर पर अपनी उपस्थिति दर्ज की।
राजस्थान में यह बैंक की 311वीं और जयपुर जिले में 84वीं शाखा है। राजस्थान में एचडीएफसी बैंक की 50 प्रतिशत से अधिक शाखाएं अर्द्ध शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में हैं, जो राज्य के गैर बैंकिंग और कम बैंकिंग क्षेत्रों की सेवा के प्रति बैंक की प्रतिबद्धता को दर्शाती हैं।
राज्य सचिवालय में नई शाखा के शुभारंभ पर टिप्पणी करते हुए, श्री प्रतीक शर्मा, शाखा बैंकिंग प्रमुख मध्य भारत, एचडीएफसी बैंक ने कहा ‘‘नई शाखा यह सुनिश्चित करेगी कि राज्य सचिवालय के प्रत्येक कर्मचारी की विश्व स्तरीय बैंकिंग उत्पादों और सेवाओं तक पहुंच हो। उन्होंने कहा हम राज्य भर में नई शाखाएं खोलकर राजस्थान में अपने फुट प्रिंट और बढ़ा रहे हैं। भौतिक बैंक शाखाओं और डिजिटल बैंकिंग पहल के संयोजन के माध्यम से हम राजस्थान के लोगों की सेवाएं प्रदान करना जारी रखेंगे।‘‘
उन्होंन आगे कहा राजस्थान में बैंक की यात्रा वर्ष 1999 में शुरू हुई जब उसने जयपुर में सी-स्कीम में राज्य में अपनी पहली शाखा खोली। आज, एचडीएफसी बैंक
के राज्य में अपनी शाखाओं में 30 लाख से अधिक खाते हैं। अपने शाखा नेटवर्क के अलावा, बैंक ने राज्य में 567 बैंकिंग संवाददाताओं और 7,452 ग्राम स्तर के
उद्यमियों को नियुक्त किया है। बैंक का क्रेडिट डिपॉजिट (सीडी) अनुपात 143.5 प्रतिशत है, जिसे राज्य के सभी बैंकों में सबसे अधिक कहा जा सकता है।‘‘
इस मौके पर सर्किल हेड-जयपुर, एचडीएफसी बैंक श्री प्रियांक विजय ने कहा ‘‘हम अपने ग्राहकों के जीवन में बदलाव लाने के लिए सरकार और स्थानीय समुदायों के साथ मिलकर काम कर रहे हैं। सभी 33 जिलों में फैले 141 शहरों/कस्बों में हमारी शाखाएं कार्यरत है। राजस्थान के जिलों में आगे बढ़ते हुए, हम राज्य में और शाखाएं खोलकर अपनी पहुंच का विस्तार करना जारी रखेंगे।‘‘
Add Comment