Home » देव इंफॉर्मेशन ने एआईडीटीएम और ओरेना सॉल्यूशंस के साथ साझेदारी की
Business Featured

देव इंफॉर्मेशन ने एआईडीटीएम और ओरेना सॉल्यूशंस के साथ साझेदारी की

देव इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी लिमिटेड (DEV IT) ने अडानी इंस्टीट्यूट ऑफ डिजिटल टेक्नोलॉजी मैनेजमेंट (AIDTM) और ओरेना सॉल्यूशंस के साथ मिलकर क्लाउड, एआई / एमएल, ब्लॉकचेन और ऑनगोइंग डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन टेक्नोलॉजीस में आईटी स्टूडेंट्स और प्रोफेशनल्स को आगे बढ़ाने और उन्हें करियर के नए अवसर उपलब्ध करने के लिए काम शुरू किया है। 

इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी सोल्युशन्स देने वाली अग्रणी कंपनी डीईवी आईटी लिमिटेड आने वाले वर्षों में अपने कर्मचारियों की संख्या में 50% तक बढ़ोतरी करने की योजना बना रही है। इस विकास यात्रा में अपनी क्लाउड, एआई/एमएल, ब्लॉकचैन और मोबिलिटी के क्षेत्र में समाधान उपलब्ध करवाने की क्षमताओं को और बेहतर बनाने के लिए सही प्रतिभावान युवाओं का चयन करने हेतु डीईवी आईटी ने एआईडीटीएम और ओरेना सॉल्यूशंस के साथ एक एग्रीमेंट किया है।

इस एग्रीमेंट के जरिए डीईवी आईटी का उद्देश्य एआईडीटीएम और ओरेना सॉल्यूशंस की मदद से अपने पसंदीदा इंडस्ट्री डोमेन में अपना करियर बनाने के इच्छुक प्रतिभाओं को ऐसे जॉब-ओरिएंटेड कस्टमाइज़्ड डेडिकेटेड कोर्सेज प्रदान करना है जो उन्हें जरुरी प्रशिक्षण और कौशल (स्किल्स) प्रदान करेंगे।  

कंप्यूटर साइंस, आईटी, कम्युनिकेशन्स और कंप्यूटर इंजीनियरिंग के साथ-साथ एमसीए में बैचलर्स (स्नातक) कर चुके उम्मीदवार इन कोर्सेज के लिए आवेदन करने के योग्य होंगे। एआईडीटीएम और ओरेना सॉल्यूशंस द्वारा विशेष रूप से बनाए गए एप्लिकेशन-ओरिएंटेड प्रोफिसिएंसी प्रोग्राम, विभिन्न डोमेन में इंडस्ट्री की नई जरूरतों के मुताबिक तैयार किए गए हैं। 

देव इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी लिमिटेड. टेक्नोलॉजी सोल्युशन प्रदान करने वाली एक अग्रणी कंपनी है जो 1997 से क्लाउड, ऑटोमेशन और डेटा का लाभ उठाते हुए डिजिटल सोल्युशन उपलब्ध करवाती है। यह एनएसई और बीएसई में सूचीबद्ध एक पब्लिक लिमिटेड कंपनी है। डीईवी आईटी विभिन्न आईटी जरूरतों के लिए वन-स्टॉप डिजिटल सोल्युशन देने वाली कंपनी है और अपने ग्राहकों को अपने आईटी को एक स्ट्रेटेजिक एसेट में बदलने में मदद करती है।

अदानी इंस्टीट्यूट ऑफ डिजिटल टेक्नोलॉजी मैनेजमेंट (एआईडीटीएम) में, हम इनोवेटिव आइडियाज और इंडस्ट्री में फ्यूचरिस्टिक टेक्नोलॉजिकल के कारण पड़ने वाले प्रभाव के बीच की खाई को पाटने की आवश्यकता पर काम करती है। ओरेना सॉल्यूशंस स्टूडेंट्स और प्रोफेशनल्स को विशेष पेशेवर प्रशिक्षण प्रदान करने के क्षेत्र में अग्रणी कंपनी है।