Home » विश्व स्वास्थ्य दिवस रुक्मणी बिड़ला अस्पताल एवं टाइगर राइडर्स द्वारा आयोजित की जा रही साइकिल रैली
Featured Health Care

विश्व स्वास्थ्य दिवस रुक्मणी बिड़ला अस्पताल एवं टाइगर राइडर्स द्वारा आयोजित की जा रही साइकिल रैली

बदलते परिवेश और लाइफ स्टाइल ने सेहत को दूसरे पायदान पर लाकर खड़ा कर दिया है। ऐसे में सबसे अधिक जरूरत महसूस की जाने लगी है स्वास्थ्य के कमजोर होते पाये को दुरुस्त करने की। इसी के मद्देनजर रुकमणी बिरला हॉस्पिटल  और टाइगर राइडर्स की ओर से वर्ल्ड हेल्थ डे के अवसर पर गुरुवार को साइकिल रैली आयोजित की गई। इस रैली में प्रतिभागियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।

हॉस्पिटल परिसर से अलसुबह शुरू हुई साईकिल रैली में प्रतिभागियों का उत्साह देखते ही बन रहा था। साइकिल पर सवार प्रतिभागियों ने पूरे जोश खरोश से जीत की ओर से पैडल चलाए।

राइडिंग टूवर्ड गुड हेल्थ यानी अच्छी सेहत की ओर बढ़ते कदम का संदेश देने वाली इस रैली में कई जानी मानी हस्तियां भी मौजूद थी जिसमे रुकमणी बिरला हॉस्पिटल के विभिन्न विभागों के वरिष्ठ डॉक्टरस भी शामिल थे| रैली के मौके पर हॉस्पिटल की मैनेजमेंट टीम से हरसिमरन सिंह एवं हैड सेल्स एंड मार्केटिंग सचिन सिंह ने मुख्य अतिथियों का स्वागत किया।

मुख्य अतिथियों ने साइकिल रैली के प्रतिभागियों का जमकर उत्साह बढ़ाया। सीके बिरला हॉस्पिटल के सीईओ डॉ. सिमरदीप सिंह गिल ने साइकिलिंग के फायदे बताए। उन्होंने कहा कि आज के समय में अपने सेहत को दुरुस्त बनाए रखने के लिए साइकिल चलाना एक बेहतर उपाय है। यह सेहत से जुड़ी कई परेशानियों को कम कर सकता है।