एचडीएफसी बैंक को नेशनल रूरल लिवलिहुड मिशन (एनआरएलएम), ग्रामीण विकास मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा एसएचजी लिंकेज में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाला बैंक चुना गया है।
विज्ञान भवन, नई दिल्ली में आयोजित एक समारोह में यह पुरस्कार माननीय ग्रामीण विकास मंत्री, श्री गिरिराज सिंह द्वारा श्री के. वेंकटेश, अध्यक्ष, सस्टेनेबल लिवलिहुड इनीशिएटिव, एचडीएफसी बैंक को दिया गया।
उल्लेखनीय है कि एचडीएफसी बैंक एकमात्र निजी बैंक था, जिसे एसएचजी में किए गए अपने अभूतपूर्व काम के लिए नेशनल रूरल लिवलिहुड मिशन (एनआरएलएम) द्वारा सम्मानित किया गया।
सैल्फ हैल्प ग्रुप (एसएचजी) एक ग्रुप लेंडिंग मॉडल है, जिसमें स्मॉल-टाईम महिला उद्यमियों का समूह ऋण के लिए आवेदन करता है और उसके भुगतान का दायित्व समूह की हर महिला की सामूहिक जिम्मेदारी होती है। सैल्फ हैल्प ग्रुप सामूहिक सामंजस्य व प्रेम के सिद्धांत पर बल देता है। इस संरचना के कारण, एसएचजी एक विकसित समूह है, जिसके मजबूत सामूहिक संपर्क होते हैं।
इसकी संरचना के कारण भारत सरकार ने साल 2011 में नेशनल रूरल लिवलिहुड मिशन (एनआरएलएम) की शुरुआत एक गरीबी हटाओ परियोजना के रूप में की थी। भारत सरकार द्वारा ग्रामीण विकास मंत्रालय के तहत क्रियान्वित, एनआरएलएम का फोकस स्वरोजगार को बढ़ावा देने और ग्रामीण इलाकों में गरीबों के लिए आजीविका के सतत अवसरों का निर्माण करने पर है।
एनआरएलएम के तहत, एचडीएफसी बैंक समाज के बैंकिंग सेवाओं से वंचित और कमी वाले इलाकों में 4.5 लाख से ज्यादा लोगों को वित्तीय सेवाएं उपलब्ध कराता है। बैंक ने छः राज्यों, असम, छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र, पंजाब, राजस्थान, और उत्तर प्रदेश में स्टेट रूरल लिवलिहुड मिशन के साथ एक समझौतापत्र पर हस्ताक्षर किए हैं।
नेशनल रूरल लिवलिहुड मिशन के तहत, बैंक ने फरवरी, 2022 में 1,000 करोड़ रु. से ज्यादा के एडवांस प्रस्तुत किए हैं।
Add Comment