Home » जोश किए्रटर ने शॉर्ट-वीडियो कन्‍टेंट से की भारत को प्रेरित करने की तैयारी
Entertainment Featured

जोश किए्रटर ने शॉर्ट-वीडियो कन्‍टेंट से की भारत को प्रेरित करने की तैयारी

किसी ने सही कहा है, कर भला तो हो भला! जोश इंफ्लुएंसर अजय शर्मा की जिंदगी पर भी यह कहावत सोलह आना सही ठहरती है। जोश का यह इंफ्लुएंसर अपने शॉर्ट वीडियो कन्‍टेंट से पूरे भारतभर में यूज़र्स को प्रेरित और प्रोत्‍साहित करने में जी-जान से जुटा है।

इंफ्लुएंसर ऑफ द ईयर बनने से पहले तक अजय शर्मा गुलाबी नगरी जयपुर में एक सामान्‍य जीवन बिता रहे हैं। कॉमर्स में पोस्‍ट ग्रेजुएट डिग्री धारक अजय कन्‍टेंट क्रिएशन से पहले अपने पारिवारिक कारोबार से जुड़े थे। अपने इस नए शौक में जुटने के लिए अजय ने जोश शॉर्ट-वीडियो ऍप डाउनलोड किया। जोश से जुड़ने के बारे में अजय का कहना है, ”भारतीय दर्शकों से जुड़ने वाली भारतीय ऍप – जोश मेरे लिए पूरी तरह से उपयुक्‍त थी।”

आखिर वो क्‍या बात है जो जोश पर उपलब्‍ध 5 मिलियन शॉर्ट वीडियो में अजय के कन्‍टेंट को औरों से अलग बनाती है। यह है वो दिलचस्‍प संदेश जो अजय अपने कन्‍टेंट के जरिए दर्शकों के लिए परोसता है। मनोरंजन प्रधान और रोचक कन्‍टेंट तैयार करने के साथ-साथ अजय अपने शॉर्ट वीडियो में करुणा, दयाभाव और दूसरों के लिए सहानुभूति का संदेश भी लोगों तक पहुंचाते हैं। वह जोश के प्‍लेटफार्म के माध्‍यम से सामाजिक जागरूकता फैलाने का काम कर रहे हैं।

दिलचस्‍प बात यह है कि अजय ने जो पहल अपने शौक और जज्‍़बे के चलते की थीउसने आगे चलकर इतनी बड़ी हो गई कि अजय के शॉर्ट वीडियो आज जोश पर दर्शकों के बीच काफी लोकप्रिय हो चले हैं और इस शॉर्ट वीडियो प्‍लेटफार्म पर उन्‍हें काफी ट्रैक्‍शन मिलता है। जोश पर अजय के 29 मिलियन प्रशंसक (फैन्‍स) हैं।

अजय ने अपने वीडियोज़ की लोकप्रियता के बारे में कहा, ”मुझे अपने वीडियोज़ पर काफी उत्‍साही प्रतिक्रियाएं और सपोर्ट मिला है। इसका परिणाम यह हुआ कि मैं लगातार नए और बेहतर वीडियो बनाने के लिए प्रोत्‍साहित बना रहता हूं।” 

अजय की प्रतिभा और उनके प्रयासों को अगली सीढ़ी तब मिली जब उन्‍हें एशिया के सबसे बड़े स्‍वस्‍थ्‍य मेलों में से एक जयपुर हैल्‍थ फेस्टिवल में आमंत्रित किया गया जहां उन्‍हें इंफ्लुएंसर ऑफ द ईयर के तौर पर सम्‍मानित किया गया। अजय को सोशल मीडिया और शॉर्ट वीडियो कन्‍टेंट पर पैनल चर्चा में बतौर वक्‍ता आमंत्रित किया गया और इस मंच पर उन्‍हें राजस्‍थान के परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास द्वारा एक स्‍मृति चिह्न सौंपा गया।

इंफ्लुएंसर ऑफ द ईयर पुरस्‍कार ग्रहण करने पर अजय ने कहा, ”जयपुर हैल्‍थ फैस्टिवल में इंफ्लुएंसर ऑफ द ईयर पुरस्‍कार से सम्‍मानित होना मेरे लिए गर्व का विषय है। इस पुरस्‍कार ने मुझे नई बुलंदियां छूने के लिए प्रेरित किया है।”