भारत में पांचवीं सबसे बड़ी सीमेंट कंपनी और क्षमता के मामले में पूर्वी भारत की सबसे बड़ी सीमेंट कंपनी, न्युवोको विस्टास कॉर्प लिमिटेड ने इंडियन ग्रीन बिल्डिंग काउंसिल (IGBC) दिल्ली चैप्टर की समिट के दौरान लो कार्बन कॉन्क्रीट या ग्रीन कॉन्क्रीट की एक क्रांतिकारी रेंज ‘इकोड्यूर’ लॉन्च की। इकोड्यूर की खासियत यह है कि ये OPC मिश्रण की तुलना में कार्बन उत्सर्जन को 60% तक कम कर सकता है।
इकोड्यूर की कॉन्क्रीट की श्रेणी में इकोड्यूर, इकोड्यूर प्राइम और इकोड्यूर प्लस शामिल हैं। सस्टेनेबिलिटी के क्राइटेरिया (मापदंड) को पूरा करने के लिए, कंपनी ने अपनी उत्पादन तकनीक में काफी सुधार किया है। सप्लाई चैन में सुधार, द्वितीयक सीमेंट युक्त सामग्री (सेकेंडरी सीमेटिशियस मटेरियल) के साथ अपने डिजाइन मिक्स को बदला और नेचुरल ऐग्रग्रेट्स के एक निश्चित प्रतिशत को रीसाइकल्ड ऐग्रग्रेट्स के साथ बदला ताकि यह आगे सर्कुलर इकोनॉमी को बेहतर बनाने में मदद करें।
इस लॉन्च के बारे में न्युवोको विस्टास कॉर्प लिमिटेड की चीफ स्ट्रेटेजी और मार्केटिंग ऑफिसर मधुमिता बसु ने कहा, “ग्रीन बिल्डिंग बदलते कंस्ट्रक्शन इकोसिस्टम की जरूरत है। ग्रीन कॉन्क्रीट की इकोड्यूर रेंज कॉन्क्रीट कार्बन फुटप्रिंट को कम करके इस जरूरत को पूरा करेगी। इस तरह, हम अपने ग्राहकों को न केवल अपने सामाजिक दायित्वों को पूरा करने में सक्षम बनाते हैं बल्कि इंफ्रास्ट्रक्चर और निर्माण को और अधिक किफायती बनाने में भी मदद करते हैं। इकोड्यूर पर्यावरण पर पड़ने वाले नकारात्मक प्रभाव को कम करने के लिए सस्टेनेबल प्रोडक्ट्स को विकसित करने के लिए न्युवोको की प्रतिबद्धता को दर्शाता है।”
न्युवोको विस्टास कार्पोरेशन लिमिटेड में रेडी-मिक्स कॉन्क्रीट (आरएमएक्स) बिज़नेस के प्रमुख प्रशांत झा ने कहा, ” इकोड्यूर का लॉन्च हमारी सबसे महत्वाकांक्षी परियोजनाओं में से एक रहा है। इकोड्यूर के साथ, कंपनी ने कॉन्क्रीट डेवलपमेंट में इनोवेशन के जरिए सस्टेनेबल कंस्ट्रक्शन के लिए अपने लक्ष्यों को पूरा करने की दिशा में एक और निर्णायक कदम उठाया है जो हाइली ड्यूरेबल मटेरियल पेश करता है जो बेहतरीन गुणवत्ता वाले फिनिश के साथ ज्यादा लंबे समय तक चलने वाला कंस्ट्रक्शन करने में मदद करता है। इस इनोवेशन से न सिर्फ हमारे ग्राहकों को फायदा होगा बल्कि कंस्ट्रक्शन इंडस्ट्री के कार्बन फुटप्रिंट को कम करने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे।
इकोड्यूर न्युवोको के सस्टेनेबिलिटी एजेंडा ‘प्रोटेक्ट अवर प्लैनेट’ (POP) के तहत एक महत्वपूर्ण प्रयास है, जिसमें प्राकृतिक संसाधनों को बेहतर तरीके से संरक्षित रखने वाले मटेरियल साइकिल को चुनकर कंस्ट्रक्शन इंडस्ट्री में सस्टेनेबल और सर्कुलर इकोनॉमी के लिए प्रोडक्ट को विकसित किया गया है।
Add Comment