Home » कपिल देव और मोहिंदर अमरनाथ ने 32 लोगों को किया जेम एंड ज्वेलरी अवार्ड से सम्मानित 
Business Featured

कपिल देव और मोहिंदर अमरनाथ ने 32 लोगों को किया जेम एंड ज्वेलरी अवार्ड से सम्मानित 

रत्न तथा आभूषण निर्यात संवर्धन परिषद ने मुंबई में ताज लेंड्स एंड में जीआईए द्वारा समर्थित डंडिया जेम एंड ज्वेलरी अवॉर्ड के 47 वें संस्करण का आयोजन किया आईजीजेए भारतीय रत्न तथा आभूषण उद्योग जगत से निर्यात मैन्युफैक्चरिंग, फाइनेंस व नवाचार को बढ़ावा देने के लिए सबसे लोकप्रिय प्लेटफॉर्म व अवॉर्ड समारोह में से एक है आईजीजेए 2020 में कुल 32 लोगों को अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है।

अवॉर्ड मुख्य अतिथि कपिल देव, पूर्व क्रिकेट कप्तान, टीम इंडिया और सम्मानिय अतिथि मोहिंदर अमरनाथ, पूर्व भारतीय क्रिकेट खिलाडी, टीम इंडिया द्वारा प्रस्तुत किया गया। इस अवसर पर कॉलिन शाह, अध्यक्ष, जीजेईपीसी, विपुल शाह, उपाध्यक्ष, जीजेईपीसी, मनसुख कोठारी,संयोजक, इंवेट्स जीजेईपीसी, सब्यासाची राय, कार्यकारी निदेशक, जीजेईपीसी, श्रीराम नटराजन, एमडी, जीआईए सहित अन्य लोगों ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज की।

कपिल देव, पूर्व क्रिकेट कप्तान, टीम इंडिया ने कहा कि आईजीजेए 2020 के सभी विजेताओं को ढ़ेर सारी शुभकामनाएँ। हमारे देश की अर्थव्यवस्था में रत्न तथा आभूषण बेहद ही महत्वपूर्ण हैं। इस उद्योग जगत से लगभग 4.3 मिलियन लोगों को रोजगार के अवसर प्रदान करता है, जो इस क्षेत्र को देश का सर्वाधिक रोजगार प्रदान करने वाले क्षेत्रों में से एक बनाता है। यह जानकर खुशी हुयी कि जब बात डायमंड को कट और पॉलिश करने की बात आती है तो भारत के डायमंड का सेक्टर विश्व में चौंपियन है। मुझे पूरी उम्मीद है कि उदयोग जगत इसी तरह अपने सालों से चले आ रहे अच्छे कामों को यूं ही आगे बढ़ाता रहेगा औऱ देश के आर्थिक विकास में अहम भूमिका निभाता रहेगा।”

मोहिंदर अमरनाथ, भारतीय पूर्व क्रिकेटर ने कहा कि रत्न और आभूषण उद्योग अर्थव्यवस्था में अपने बहुमूल्य योगदान के लिए जाना जाता है उद्योग का एक पहलू ऐसा भी है जिसे बहुत कम लोग जानते  है, वो है समाज की बेहतरी के लिए कई परोपकारी गतिविधियों को अंजाम देते रहना। मुझे यह जानकर खुशी हुई कि उद्योग समाज के विकास में बहुत बड़ा योगदान दे रहा है। गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने के लिए स्कूलों के निर्माण, स्वास्थ्य देखभाल के लिए अस्पतालों के निर्माण, सड़कों और अन्य बुनियादी ढांचे के निर्माण के माध्यम से स्थानीय समुदायों में लोगों को सशक्त बनाकर, उद्योग ने न केवल व्यवसाय को बढ़ाने के लिए कड़ी मेहनत की है बल्कि यह भी सुनिश्चित किया है कि पूरे इकोसिस्टम का ध्यान रखा जाए। मैं परिषद और उद्योग को शुभकामनाएं देता हूं और आशा करता हूं कि यह समाज के लिए अपना अच्छा काम यूं ही करता रहेगा।

जीजेईपीसी के अध्यक्ष कॉलिन शाह ने कहा कि भारत विश्व के रत्न तथा आभूषण उद्योग जगत का नेतृत्व करने के लिए तैयार है। आज की शाम में जीजेईपीसी उद्योग जगत की उद्यमशीलता को नमन करता है औऱ सभी उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वालों को इंडिया जेम एंड ज्वेलरी अवॉर्ड 2020 से सम्मानित करता है। आज के विजेताओं का शानदार प्रदर्शन महामारी के प्रभाव के कम होने को दर्शाता है और इस बात को इंगित करना है कि हमारी अर्थव्यवस्था पूरी तरह से रीकवर होने के लिए तैयार है।

कॉलिन शाह ने आगे कहा कि आज हम उद्योग जगत के सराहनीय प्रदर्शन के लिए उन्हें सम्मानित कर रहे हैं, लेकिन हमारी वृद्दि सरकार द्वारा ट्रेड के अनुकुल जारी नीतियों व व्यवसाय के लिए आवश्यक वातावारण का माहैल बनाए यह बिना संभव नहीं हो पाता।”

“जैसा कि हम सब जानते हैं भारत ने हमारे माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा निर्धारित USD 400 बिलियन के निर्यात लक्ष्य को हासिल कर लिया है, हमें इस बात पर गर्व है कि इस निर्यात लक्ष्य में रत्न तथा आभूषण उद्योग जगत द्वारा तकरीबन 10 प्रतिशत का योगदान दिया है। अप्रैल 2021- फरवरी 2022 तक भारत का रत्न तथा आभूषण का निर्यात में 63 प्रतिशत से $35.48 बिलियन रहा।”