रत्न तथा आभूषण निर्यात संवर्धन परिषद ने मुम्बई के ताज लेंड्स एण्ड में जीआईए द्वारा समर्थित इण्डिया जेम एण्ड ज्वेलरी अवॉर्ड के 47वें संस्करण का सफलता पूर्वक आयोजन किया। आईजीजेए भारतीय रत्न तथा आभूषण उद्योग जगत से निर्यात, मैन्युफैक्चरिंग, फाइनेंस व नवाचार को बढ़ावा देने के लिए सबसे लोकप्रिय प्लेटफॉर्म व अवॉर्ड समारोह में से एक है। आईजीजेए में कुल 32 लोगों को अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है। इनमें जयपुर की एक मात्र महिला उद्यमी और ज्वेलरी कारोबार में विगत कई वषों से संलग्न श्रीमती अनिता ढींगरा (मनमोहन एक्सपोर्ट) को वर्ष की श्रेष्ठ महिला उद्यमी के अवॉर्ड से सम्मानित किया गया। अनिता ढींगरा 1980 से इस व्यापार क्षेत्र में कार्यरत हैं और जिन्हें रत्न और आभूषण से सम्बन्धित सभी क्षेत्रों का व्यापक ज्ञान है।
इस सम्मान पर टिप्पणी करते हुए उन्होंने कहा कि यह सम्मान प्रदेश के लिए जहां महत्वपूर्ण है वहीं नारी सशक्तिकरण की दिशा में भी एक अहम कदम है। अपने कारोबारी अनुभवों के बारे में जानकारी देते हुए श्रीमती अनिता ढींगरा ने बताया कम्पनी शुरू करने से पहले, मैं घर से एक छोटे पैमाने पर आभूषण डिजाइनिंग और निर्माण व्यवसाय चला रही थी, जिसने मेरे वर्तमान व्यवसाय की नींव रखी। महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के लिए महिला कर्मचारियों के रोजगार में वृद्धि। हमारी कम्पनी ने स्वतन्त्र उद्यम शुरू करने और वित्तीय विकास को बढ़ावा देने के लिए दुनिया भर में विभिन्न गृहणियों को बढ़ावा दिया है।
उन्होंने बताया एक महिला होने के कारण मुझे व्यवसाय को बढ़ाने के दौरान बहुत सारी चुनौतियों का सामना करना पड़ा क्योंकि जब आप कम्पनी शुरू करते हैं तो कई परिचालन रणनीतियाँ होती हैं जिन्हें बनाना पड़ता है और इसके लिए विभिन्न लोगों के साथ बातचीत करनी होती है जो एक आसान काम नहीं है, जबकि व्यवसाय बढ़ाना मेरे बच्चे छोटे थे और एक महिला उद्यमी के रूप में काम और व्यक्तिगत जीवन दोनों में संतुलन बनाना सबसे बड़ी चुनौती थी। उन्होंने कहा कि मेरी भविष्य की योजनाओं में कम्पनी को आगे बढ़ाना और इसे दूसरे स्तर तक ले जाने की है। इसके लिए फैक्ट्री स्पेस का निर्माण शुरू किया जा चुका है, जिसमें करीब 1000 कर्मचारी एक साथ बैठ कर काम कर सकेंगे, ईश्वर ने चाहा तो हम पूरी ताकत के साथ इस विस्तार को बेमिसाल अंजाम देंगे।
Add Comment