Home » फिनो राजस्थान रॉयल्स का पेमेंट्स पार्टनर बना
Business Featured

फिनो राजस्थान रॉयल्स का पेमेंट्स पार्टनर बना

फिनो पेमेंट्स बैंक ने घोषणा की है कि यह भारत की सबसे बड़ी प्रीमियर क्रिकेट प्रतियोगिता के सीज़न 15 में राजस्थान रॉयल्स का ऑफिशियल डिजिटल पेमेंट्स पार्टनर होगा।

फिनो पेमेंट्स बैंक के सीएमओ, आनंद भाटिया ने कहा, ‘‘प्रतिस्पर्धात्मकता और निष्ठा ब्रांड के वो गुण हैं, जो फिनो पेमेंट्स बैंक को राजस्थान रॉयल्स से मजबूती से जोड़ते हैं। दोनों के इन समान गुणों ने इस गठबंधन में मुख्य भूमिका निभाई है।’’

प्रतियोगिता की सबसे मनोरंजक टीम के रूप में मशहूर और 2008 में पहली क्रिकेट प्रतियोगिता के विजेता रहे, राजस्थान रॉयल्स (आरआर) के साथ इस गठबंधन द्वारा फिनो ने पहली बार इस मेगा स्पोर्टिंग ईवेंट में प्रवेश किया है।

भारत के डिजिटल बैंक के रूप में, फिनो बैंक को राजस्थान रॉयल्स, लीग एवं क्रिकेट के खेल से जुड़े व डिजिटल योग्यता रखने वाले उपभोक्ताओं के बीच अपनी विज़िबिलिटी बढ़ाने का अवसर मिलेगा। 

राजस्थान रॉयल्स से सोशल मीडिया के क्षेत्र में निष्ठावान प्रशंसकों का बड़ा समूह जुड़ा हुआ है। अतः फिनो पेमेंट्स बैंक का सुविधा, उपलब्धता, नज़दीकी, एवं विश्वास का संदेश इन प्रशंसकों के बीच पहुंचेगा और विभिन्न कंटेंट रूपों के उपयोग द्वारा फ्रैंचाईज़ी के डिजिटल चैनल द्वारा उसका प्रसार होगा।

इस गठबंधन के बारे में, ऋषि गुप्ता, एमडी एवं सीईओ, फिनो पेमेंट्स बैंक ने कहा, ‘‘भारत में क्रिकेट और सिनेमा मनोरंजन के सबसे बड़े साधन हैं, जिन्हें पूरे भारत के लोग पसंद करते हैं। हम राजस्थान रॉयल्स और क्रिकेट के खेल के साथ जुड़कर गर्व व खुशी महसूस कर रहे हैं। राजस्थान रॉयल्स नॉन-मेट्रो एवं छोटे शहरों से क्रिकेटिंग की प्रतिभा को बढ़ावा देने के लिए मशहूर है, जो हमारे मुख्य बाजार हैं। हमारे लिए शहरी एवं ग्रामीण इलाकों के मिलेनियल उपभोक्ताओं तक पहुंचने का यह एक बेहतरीन अवसर है, जिसके माध्यम से हम उन्हें फिनो की डिजिटल पेमेंट सेवाओं को तलाशने का साधन प्रदान कर सकते हैं।’’