Home » सीजी डेवलपर्स ने किफायती आवास प्रोजेक्ट में हिस्सेदारी बढ़ाई
Business Featured

सीजी डेवलपर्स ने किफायती आवास प्रोजेक्ट में हिस्सेदारी बढ़ाई

सीजी डेवलपर्स इंडिया ने जयपुर में किफायती दरों के आवासों के प्रोजेक्ट(परियोजना) पर ध्यान केन्द्रित किया है। इसके लिए कंपनी ने एआरजी ग्रुप के साथ एक महत्वपूर्ण समझौता किया है। किफायती आवास सेग्मेन्ट में प्रवेश करते हुए सीजी डेवलपर्स ने एआरजी ग्रुप(समूह) के अनंत प्रोजेक्ट में बहुमत के 84% शेयरों का अधिग्रहण किया है। इस बड़ी हिस्सेदारी के साथ कंपनी ने पिछले दो वर्षों से रुके हुए प्रोजेक्ट को तेजी से पूरा करने की योजना बनाई है। इस प्रोजेक्ट का निर्माण आगामी 6 महीनों के भीतर पूरा होने की उम्मीद है और यह शहर के सबसे बड़े शैक्षणिक कोचिंग हब से 1 किमी के दायरे में स्थित है।

यह प्रोजेक्ट 2.85 एकड़ भूमि में फैला हुआ है और इसमें स्टेट ऑफ दी आर्ट, अत्याधुनिक सुविधाओं के साथ लगभग 500 किफायती अपार्टमेंट/फ्लैट, घर है। युक्तिपूर्वक बेहतर तरीके से डिजाइन किए गए इन आदर्श अपार्टमेंट/फ्लैट्स को क्लब हाउस, स्विमिंग पूल, जिमनैज़ीयम इत्यादि जैसी सुविधाओं के साथ एक अद्वितीय क्षेत्र में बनाया गया है।

भारत में किफायती रियल एस्टेट सेग्मेन्ट तेजी से बढ़ रहा है क्योंकि बीते कुछ वर्षों के दौरान बजट आवास की मांग में काफी वृद्धि हुई है। बढ़ती प्रति व्यक्ति आय और बढ़ी हुई आर्थिक वृद्धि के साथ यह सेग्मेन्ट देशभर के निवेशकों का ध्यान आकर्षित कर रहा है। इसके अलावा लो हाउजिंग टैक्स पॉलिसी(कम आवास कर नीति)-(1% जीएसटी) के साथ ही जयपुर देश में किफायती आवास के लिए भविष्य का बड़ा केंद्र बन रहा है। यह अधिग्रहण सीजी डेवलपर्स के जयपुर में किफायती रियल्टी (स्थिर संपत्ति) में प्रवेश का प्रतीक है।

इस शेयर वृद्धि पर टिप्पणी करते हुए सीजी डेवलपर्स इंडिया के प्रबंध निदेशक श्री वरुण चौधरी ने कहा कि, हम अनंत प्रोजेक्ट में शेयरों के अधिग्रहण से अत्यंत प्रसन्न हैं। यह हमारी इच्छाशक्ति और सस्ती कीमतों पर समृद्ध जीवन का अनुभव प्रदान करने के हमारे दृष्टिकोण की सफलता का प्रमाण है। इसके अलावा ऐसी किफायती आवास नीतियों के साथ हम जयपुर और आसपास के क्षेत्रों में ऐसे बजट अपार्टमेंट/घरों में निवेश बढ़ाने को लेकर आशान्वित और उत्साहित है।